मसालेदार परवल आलू(masaledar parwal aloo recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6 लोग
  1. 400 ग्रामपलवल
  2. 4आलू
  3. 3प्याज
  4. 3टमाटर
  5. 12लहसुन की कलियां
  6. 6हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. डेड चम्मच नमक
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  13. 1:30 छोटा चम्मच जीरा
  14. 4हरी मिर्च चीरा दिए हुए
  15. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आलू और परमल को छीलकर लंबाई में काट लेंगे ।और साथ ही एक प्लेट में तीन प्यार की टमाटर 6 हरी मिर्च 1 इंच यात्रा का टुकड़ा और 12 लहसुन की कलियां लेंगे और ग्राइंडर में इसे पीसकर रख लेंगे

  2. 2

    एक कड़ाई में दो बड़े चम्मच तेल लेंगे और तेल गर्म होने पर उसमें हींग और जीरा डालेंगे जीरा पटकने पर साथ ही उसमें हरी मिर्ची को चीरा देकर डाल देंगे

  3. 3

    फिर उसमें ग्राइंडर किए हुए प्याज़ हरी मिर्च, अदरक, लहसुन को डालेंगे और प्याज़ को गोल्डन होने तक भूनेगे जब प्याज़ गोल्डन हो जाए तब उसमें नमक हल्दी और धनिया पाउडर डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे

  4. 4

    फिर उसमें ग्राइंडर किए हुए टमाटर डालेंगे और साथ ही उसमें गरम मसाला डालकर उसे अच्छी तरह भून लेंगे

  5. 5

    मसाले में आधी कटोरी पानी डालेंगे और अच्छी तरह पक Tएंगे जब मसाला अच्छी तरह गल जाए तब उसमें कटे हुए आलू और परवल डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे

  6. 6

    मिक्स करने के बाद उसे एक बड़ी प्लेट से ढक देंगे इसमें पानी नहीं डालते हैं क्योंकि परमल ही अपना बहुत सारा पानी छोड़ देता है और उसी पानी में ही वह सब्जी बन जाएगी

  7. 7

    सब्जी को बीच बीच में हिलाते रहेंगे लीजिए मसालेदार आलू और परवल की सब्जी तैयार है इसे गरमा गरम रोटी और पराठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes