कुरकुरी मसालेदार अरबी भुजिया (kurkuri masaledar arbi bhujiya recipe in Hindi)

Chanda shrawan Keshri
Chanda shrawan Keshri @Chanda2000
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20मिनट
4से5लोग
  1. 250 ग्रामअरबी
  2. 2 चम्मचतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

15 से 20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को छील कर धो लें फिर उसे काट ले

  2. 2

    अब इक कड़ाई में तेल गरम करें उसमें हींग और कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर सारे कटे हुए अरबी को डाल दें अब नमक और हल्दी डालकर कुछ देर ढक दें इसे घीमी आंच में कुरकुरी होने तक भूनें

  3. 3

    अब सारे मसाले डाल कर 2 से 3मिनट भुने और फिर अमचूर पाउडर डालकर गैस बंद कर दें कुरकुरी मसालेदार अरबी की भुजिया तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes