पकौड़े प्याज़ वाली कढ़ी (Pakode pyaz wali kadhi recipe in hindi)

Parul
Parul @parulgarg

#mys #d
बेसन

पकौड़े प्याज़ वाली कढ़ी (Pakode pyaz wali kadhi recipe in hindi)

#mys #d
बेसन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 100 ग्रामबेसन
  2. 200 ग्रामखट्टी दही या लस्सी
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. छौंक के लिए
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. 5-6करी पत्ता
  9. 1लौंग
  10. 1तेजपत्ता इच्छा अनुसार
  11. 1/2 चम्मच साबुत धनिया
  12. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  14. 1 छोटी चम्मचसाबुत जीरा
  15. 1साबुत लाल मिर्च
  16. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  17. 1 चम्मचलाल तीखी मिर्च
  18. पकौड़े के लिए
  19. 100 ग्रामबेसन
  20. आवश्यकता अनुसारपानी
  21. आवश्यकता अनुसारसूखे मसाले जैसे नमक, मिर्च अजवाइन,धनिया पाउडर
  22. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  23. 1 चुटकीमीठा सोडा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आप बेसन,पानी और सभी मसालों को घोल लें।अब हाथ या चम्मच की सहायता से तेल में तलकर छोटे-छोटे घड़ी के लिए पकौड़े बनाकर तैयार कर ले।

  2. 2

    अब कड़ी के छौंक को तैयार करने के लिए कढ़ाई में घी डालें और घी गर्म होने पर जीरा, अजवाइन, हींग तेजपत्ता, लौंग आदि सभी सूखे खड़े मसाले डाल दें ।जब मसाले भूनजाए तो उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ भी डाल दें।

  3. 3

    अब आप दही और बेसन में हल्दी पाउडर, नमक और धनिया पाउडर मिलाकर अच्छे से फैंटले। आप इसमें थोड़ा पानी भी डालकर इसे अच्छे से मिला सकती हैं।

  4. 4

    अब आप भुने हुए प्याज़ में लाल मिर्च डाल दें। इससे कड़ी का रंग बहुत सुंदर आता है अब सभी मसाले और प्याज़ अच्छे से भून चुके हैं अब आप इसमें बेसन और हल्दी दही का जो हमने मिश्रण तैयार किया था वह इसमें डाल दें और इसे लगातार चलाएं।

  5. 5

    आपको इसे लगातार चलाते हुए कम से कम 15 मिनट तक पकाना है ।उसके बाद गैस धीमी करें और सबसे आखिर में तले हुए पकौड़े इसमें डालकर कड़ी को ढक दें।

  6. 6

    स्वादिष्ट प्याज़ पकौड़े वाली कढ़ी तैयार है इसे चावल या गरमा गरम रोटी के साथ सर्व करें ।धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

कमैंट्स

Similar Recipes