चीज़ स्टफ मशरुम (cheese stuff mushroom recipe in hindi)

Sejal Agrawal
Sejal Agrawal @sejalsfoodfiesta
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
  1. 250 ग्रामबड़े मशरुम
  2. फीलिंग बनाने के लिए
  3. 1 कपचीज़
  4. 1 कपकटा हुआ प्याज
  5. 1 कपकटा हुआ टमाटर
  6. 1 कपकटा हुआ कैप्सिकम
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 4 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मशरुम को दो बार पानी से धो लें।

  2. 2

    अब उसकी डंडी निकाल कर काट लें। मशरुम को स्कुब कर लें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा डाल कर प्याज़ डालकर हिलाएं जब तक वो गुलाबी ना हो जाए।

  4. 4

    अब टमाटर और कैप्सिकम डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और हिलाते रहें।

  5. 5

    अब सभी मसाले और चीज़ को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। मशरुम की डंडीया भी डाल कर मिलाएं और मिक्स कर लें।

  6. 6

    स्टफिंग को ठंडा होने दें।

  7. 7

    अब सभी मशरुम के अंदर स्टफिंग भरकर तैयार कर लें।

  8. 8

    उपर से चीज़ डालकर सजाए।

  9. 9

    एक कड़ाही में तेल गरम करें और बचा हुआ स्टफिंग डालकर दो मिनट तक हिलाते रहें और मशरुम रख दें।

  10. 10

    दो से चार मिनट तक पकने दें।

  11. 11

    तैयार होने के बाद धनिया पत्ती डालकर सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sejal Agrawal
Sejal Agrawal @sejalsfoodfiesta
पर
cooking is my passion ❤️
और पढ़ें

Similar Recipes