मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

Karuna Sagar Hariyani
Karuna Sagar Hariyani @Karuna777

#KP
रेस्टोरेंट जैसे मलाई कोफ्ता बड़े आसानी से घर पर बनाएं

मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

#KP
रेस्टोरेंट जैसे मलाई कोफ्ता बड़े आसानी से घर पर बनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 बड़ा चम्मचतेल
  2. 2तेजपत्ता
  3. 1 छोटी चम्मचशाही जीरा
  4. 1 (1 कप)कटा हुआ प्याज
  5. 1हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1 (1 बड़ा चम्मच)लहसुन कटा हुआ
  7. 1/4 कपक्रीम
  8. 1 टेबल स्पूनअदरक कटा हुआ
  9. 2छोटी इलायची
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 8-10साबुत काली मिर्च
  13. 2साबुत लाल मिर्च
  14. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/3 छोटी चम्मचहल्दी
  16. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनभुना हुआ जीरा पाउडर
  18. 2 कपटमाटर कटे हुए
  19. 8-10काजू
  20. 2.5 कपपानी
  21. स्वाद अनुसारनमक
  22. कोफ्ता
  23. 1 कपपनीर
  24. 1 कपउबले आलू
  25. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  26. 1/2 चम्मचबारीक कटी हुई अदरक
  27. 1चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  28. 1.5 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  29. 2 बड़े चम्मचकटे हुए ड्राई फ्रूट
  30. स्वादानुसारनमक
  31. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कोफ्ते के लिए पनीर और उबले आलू को एक साथ मैश कर लें।
    कटा हरा धनिया, अदरक, कटी हुई हरी मिर्च, कॉर्नफ्लोर, नमक और कटे हुए ड्राई फ्रूट डालें।
    इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर गोल या तिरछे गोले बना ले।

  2. 2

    तेल गरम करें और तेज आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तल लें। एक तरफ रख दें।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। उसमें साबुत काली मिर्च, एक बड़ी इलायची, दो छोटी इलायची, एक चम्मच कसूरी मेथी, दो तेज पत्ते और दो साबुत लाल मिर्च डाल के उसे भुन ले। अब कटा हुआ प्याज़ डालकर 5 मिनट तक पकाएं।
    हरी मिर्च डालकर भूनें। कटा हुआ लहसुन और अदरक डालें और एक और 3 मिनट के लिए पकाएँ।
    हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा पाउडर डालें
    हल्का टॉस करें और कटे टमाटर डालें।
    अब नमक और काजू डालकर 5-7 मिनट तक और पकाएं।
    2.5कप पानी डालें और टमाटर के गलने तक ढक दें।

  4. 4

    अब एक ब्लेंडर का उपयोग करके इसे एक अच्छी प्यूरी में पीस लें

  5. 5

    एक पैन में निकाल लें।
    एक उबाल आने दें और कसूरी मेथी पाउडर, और स्वादानुसार नमक डालें।
    अगर करी ज्यादा गाढ़ी लगे तो पानी मिला सकते हैं.
    क्रीम डालें और अच्छे से मिला ले। अब हमारी ग्रेवी रेडी है।

  6. 6

    कोफ्ते को बाउल में निकालिये और ऊपर से गरमा गरम ग्रेवी डालिये और परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Karuna Sagar Hariyani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes