मलाई कोफ्ता(Malai kofta recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#Narangi
बहुत ही आसान तरीके से बनाने वाले मलाई कोफ्ते

मलाई कोफ्ता(Malai kofta recipe in Hindi)

#Narangi
बहुत ही आसान तरीके से बनाने वाले मलाई कोफ्ते

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ते बनाने के लिए
  2. 200 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  3. 2उबले आलू कद्दूकस किए हुए
  4. 2 टेबलस्पूनमैदा
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 इंचअदरक बारीक कटी हुई
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी हरे धनिया की पत्ती
  8. तलने के लिए तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  12. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  13. 4हरी मिर्च
  14. 1 टेबलस्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  15. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  16. 1/2 टीस्पूनमिर्च पाउडर
  17. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  19. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  20. 2 टेबलस्पूनतेल
  21. आवश्यकतानुसारमक्खन अपने हिसाब से
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. 1 टीस्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में थोड़ा मक्खन डालकर काजू और बादाम डालकर तल्ले प्याज़ सोते करें अदरक लहसुन का पेस्ट हरी मिर्च डालकर पकाएं टमाटर और नमक डालकर टमाटर नरम होने तक पकाएं अब इसे ठंडा होने दें तब तक कोफ्ते बना ले

  2. 2

    एक बाउल में पनीर आलू डालकर हरी मिर्च नमक अदरक और मैदा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और कोफ्ते बना ले अगर कोफ्ते का मिश्रण पतला लगे तो मैदा और डाल सकते हो तेल गर्म करके मीडियम गैस पर कोफ्ते को ब्राउन होने तक तल ले

  3. 3

    प्याज वाले मिश्रण को मिक्सी जार में डालकर पीस लें फाइन पेस्ट बना लें

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें अब मक्खन डाल दे गर्म होने पर जीरा डालकर चटकाए धनिया पाउडर हल्दी जीरा पाउडर मिर्च पाउडर डालकर भूनें अब पेस्ट डालकर भूनें अपने हिसाब से पानी डालकर थोड़ी देर पकाएं ग्रेवी को गाढ़ा ही रखना है गैस धीमी करके क्रीम डाल दें 1 मिनट तक पकाएं कसूरी मेथी मिलाकर बंद कर दे

  5. 5

    एक बर्तन में कोफ्ते रखकर ऊपर से ग्रेवी डालें और क्रीम से सजाकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes