तवा पुलाव (Tawa Pulao recipe in Hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi

#rb
#Aug
आज मैंने मुम्बई स्ट्रीट फूड तवा पुलाव बनाया है,ये थोड़ा स्पाइसी होता है और इसमें मैने अपनी मनपसंद सब्जियां डाली है,इसका कलर और टेक्सचर ऐसा होता है कि किसी को भी आकर्षित कर ले,ये एक कहा जाए तो वन पॉट मिल है,जिसमे भरपूर सब्जियों और चटखारेदार मसालों का पर्याप्त स्वाद होता है,
तो आइए इसे बनाने की विधि देखे।

तवा पुलाव (Tawa Pulao recipe in Hindi)

#rb
#Aug
आज मैंने मुम्बई स्ट्रीट फूड तवा पुलाव बनाया है,ये थोड़ा स्पाइसी होता है और इसमें मैने अपनी मनपसंद सब्जियां डाली है,इसका कलर और टेक्सचर ऐसा होता है कि किसी को भी आकर्षित कर ले,ये एक कहा जाए तो वन पॉट मिल है,जिसमे भरपूर सब्जियों और चटखारेदार मसालों का पर्याप्त स्वाद होता है,
तो आइए इसे बनाने की विधि देखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोग
  1. 2 कटोरीछोटा बासमती राइस
  2. आवश्यकतानुसारबारीक कटी पत्तागोभी
  3. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  4. 1बारीक कटी गाजर
  5. 1/2 कटोरीउबले हरे मटर
  6. 1/2 कटोरीउबली कॉर्न
  7. 1बारीक कटी टमाटर
  8. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचखड़ा जीरा
  11. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी
  13. 1/4 चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  14. 1 चम्मचपावभाजी मसाला
  15. 3-4 चम्मचबटर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले राइस को धोकर कुकर में 2कटोरी पानी और 1/2चम्मच हल्दी डालकर तेज आंच पर 1सीटी आने तक पका लें।

  2. 2

    अब सारी सब्जियों को बारीक काट ले और कॉर्न को थोड़ा उबला कर ले,अब एक कड़ाही में 3से4 चम्मच के करीब बटर डालकर मेल्ट करें।

  3. 3

    अब इसमें 1/2चम्म खड़ा जीरा और1/4छोटा चम्मच हल्दी का तड़का दे और फिर बारीक कटी सब्जियों को डालकर मध्यम आंच पर 2मिनट भुने,अब इसमें उबले कॉर्न और हाफ बॉयल्ड हरे सफल मटरधोकर डाले

  4. 4

    अब एक बाउल में 2चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें,1चम्मच पाव भाजी मसाला और1/4चम्मच गर्म मसाला और 2चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार करें और भून रही सब्जियों पर डालें और स्वादानुसार नमक डालके ढककर धीमी आंच पर 3से4 मिनट पकने दे।

  5. 5

    अब ऊपर से हल्दी वाले उबले चावल डालें और मध्यम आंच पर मिक्स करते हुए 2मिनट भुने,इसतरह गरमागरम स्वादिष्ट चटखारेदार तवा पुलाव तैयार है दूसरी ओर एक बाउल में 1कटोरी दही फेंटे उसमे बारीक कटे प्याज,टमाटर,गाजर डाले और 1/2चम्मच भुना जीरा पाउडर,1/4चम्मच चाट मसाला,1/4चम्मच काला नमक डालकर मिक्स करें,इसतरह सैलेडराई ता तैयार है इसे थोड़ा चिल्ल करें।

  6. 6

    अब तवा पुलाव की प्लेटिंग करें,इसे प्याज़ के स्लाइस और सलाद के रायते के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

Similar Recipes