स्टफ़ टमाटर(Stuffed tomato recipe in hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#rb
#aug
आज कल श्रावण के उपवास चल रहे है सोचा बिना प्याज़ की सब्ज़ी क्यों ना बनाईं जाए टमाटर की स्टफ़िंग बहुत आसान ओर स्वदीस्ट बहुत कम टाइम में यह सब्ज़ी बनती है

स्टफ़ टमाटर(Stuffed tomato recipe in hindi)

#rb
#aug
आज कल श्रावण के उपवास चल रहे है सोचा बिना प्याज़ की सब्ज़ी क्यों ना बनाईं जाए टमाटर की स्टफ़िंग बहुत आसान ओर स्वदीस्ट बहुत कम टाइम में यह सब्ज़ी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामलाल टमाटर
  2. 3 टेबल स्पूनतेल
  3. 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 स्पून सौंफ धनिया पाउडर
  5. 1 स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1 स्पून देगी मिर्च
  7. 1/2 चुटकी हींग
  8. 1 टी स्पून गरम मसाला
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1 स्पून कसूरी मेथी
  11. 1/2 टी स्पून जीरा
  12. 1/2 टी स्पून राई
  13. 1/2 टी स्पून चीनी
  14. 2 टेबल स्पून बेबी कॉर्न
  15. 2 टेबल स्पून हरी मटर के दाने
  16. 2 इंच अदरक

कुकिंग निर्देश

8 मिनट
  1. 1

    स्टफ़ टमाटर बनाने के लिये सबसे पहले टाइट वाले लाल एक साइज़ के टमाटर को लेते है मैंने टमाटर को धोकर सुखाकर चार टमाटर को लिया टमाटर को ऊपर ओर नीचे दोनो साइड से बराबर काटा एक साइड से स्पून के मदद से थोड़ा गुदा निकाला गुदा सारा नही निकलना है टमाटर में थोड़ा सा नमक लगाकर रखा

  2. 2

    अब मैंने बाक़ी टमाटर को काटकर अदरक के टुकड़ों के साथ मिक्सर में पेस्ट बनाया कढ़ाई में तेल डालकर जीरा ओर राई का तड़का थोड़ा मसाला डाला ओर मटर ओर कॉर्न को थोड़ा फ़्राई करके अलग रखा

  3. 3

    अब बचे तेल में पहले सारे मसाले भूनकर टमाटर के पेस्ट को तेल छोड़ने तक भुना फिर उसमें खोखला टमाटर को रखकर ग्रेवी के साथ कवर करके तीन मिनट के लिये सॉफ़्ट करते है सर्व करते टाइम ही स्टफ़िंग को टमाटर में भरते है इस सब्ज़ी को श्रावण के उपवास में रोटी पराठा के साथ खा सकते है बिना प्याज़ की सब्ज़ी भी बहुत अछी बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes