पत्तागोभी मटर (Pattagobhi Matar recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ws
#विंटर सब्ज़ी रेसिपीज
#डिलीशियस, न्यूट्रिशियस और झटपट बननेवाली पत्तागोभी की सिम्पल सब्ज़ी।

पत्तागोभी मटर (Pattagobhi Matar recipe in Hindi)

#ws
#विंटर सब्ज़ी रेसिपीज
#डिलीशियस, न्यूट्रिशियस और झटपट बननेवाली पत्तागोभी की सिम्पल सब्ज़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 300 ग्रामपत्तागोभी
  2. 75 ग्राममटर के दाने
  3. 2 टेबल स्पूनतेल
  4. 1 टी स्पूनराई
  5. 1/8 टी स्पूनहींग
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/8 टी स्पूनहल्दी
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1&1/2 टी स्पून नमक
  11. 1/4 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    पत्तागोभी काट ले मटर के दाने निकाल ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखे उसमे राई डाले राई तिडक जाए तब हींग और हरी मिर्च के टुकड़े करके डाले।

  3. 3

    अब मटर डाले। 1/2 कप पानी डालकर, मटर गलने तक ढक के पकाएं।

  4. 4

    अब पत्तागोभी डाले नमक और सारे मसाले डालकर मिला ले ढक के गोभी गलने तक पकाएं।

  5. 5

    गोभी का पानी सूख जाए तब हरा धनिया डालकर मिला लें।

  6. 6

    अब गोभी मटर तैयार है रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes