लेफ्ट ओवर छोले के कबाब (leftover chole ke kabab recipe in Hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2-3सर्व
  1. 1 कपछोले
  2. 1/2 कपपोहा पिसा हुआ
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. स्वादनुसारनमक
  6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  8. 1/4 चम्मच साबुत जीरा
  9. 1 चम्मच मैदा
  10. 1/4 कपपोहा
  11. आवश्यकतानुसारऑयल कबाब फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    लेफ्ट ओवर छोले को मिक्सी में डालकर पीस ले।अगर छोले में पानी ज्यादा हो तो पानी निकाल दे।

  2. 2

    अब मिश्रण को एक बाउल में निकाल कर उसमें बारीक कटी प्याज़ और हरी मिर्च डाल दे।अब उसमें पिसा हुआ पोहा डाल दे।

  3. 3

    अब उसमें मसाले डालकर मिक्स कर ले।अगर छोले में ज्यादा नमी है तो आप इसमें ओर पोहा भी डाल सकती है।

  4. 4

    अब हाथ पर ऑयल लगाकर बैटर में से थोड़ा बैटर लेकर उसकी गोल चपटी टिक्की बनाकर प्लेट में रख दे ऐसे सारी टिक्की बना ले।

  5. 5

    अब मैदा में पानी डालकर स्लेरी बना ले।और पिसा हुआ पोहा को एक प्लेट में रख ले।

  6. 6

    अब गैस पर कढाई रखें उसमें ऑयल डालकर गरम करे।अब एक टिक्की ले उसको स्लेरी में दोनों तरफ से डिप कराये।फिर पीसे हुए पोहे में दोनों तरफ से लपेटकर ऑयल में डाल दे।

  7. 7
  8. 8

    जितनी कढाई में कबाब आये उतने डालकर कबाब को दोनों तरफ से गोल्डन होने तक सेंक लें।गैस की फ्लेम मीडियम ही रखे।

  9. 9

    इसी तरह से सभी कबाब फ्राई कर ले।और एक प्लेट में निकालकर टोमेटो केचप या हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes