लिट्टी चोखा (litti chokha recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#ebook2020
#week11
#state11
Bihar
लिट्टी चोखा बिहार और झारखंड की पारंपरिक व्यंजन है। बिहार के खान पान का जिक्र होते ही सबसे पहले लिट्टी चोखा का नाम ही जुबान पर आता है। ठंड में इसे खाने का अपना अलग ही मजा है, ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है । इसे लंच या डिनर कभी भी लेे सकते है।

लिट्टी चोखा (litti chokha recipe in Hindi)

#ebook2020
#week11
#state11
Bihar
लिट्टी चोखा बिहार और झारखंड की पारंपरिक व्यंजन है। बिहार के खान पान का जिक्र होते ही सबसे पहले लिट्टी चोखा का नाम ही जुबान पर आता है। ठंड में इसे खाने का अपना अलग ही मजा है, ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है । इसे लंच या डिनर कभी भी लेे सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४-५
  1. लिट्टी बनाने के लिए-
  2. 2 कपआटा
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. लिट्टी में भरने वाला मसाला-
  8. 1 कपसत्तू
  9. 4-5लहसुन की कली, कद्दूकस किए हुवे
  10. 1 टुकड़ाअदरक, कद्दूकस किया हुआ
  11. 1प्याज कद्दूकस किया हुआ या फिर बारीक कटा हुआ
  12. 4-5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1/2 कपहरा धनिया बारीक कटी हुई
  14. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 चम्मचसरसों का तेल
  17. 1 बड़ा चम्मचअचार का मसाला
  18. चोखा बनाने के लिए-
  19. 1बड़ा बैंगन गोल वाला
  20. 2,3आलू
  21. 2टमाटर
  22. 2प्याज बारीक कटी हुई
  23. 3,4लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  24. 5,6हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  25. 2 चम्मचबारीक कटी हरा धनिया
  26. 1 चम्मचनींबू का रस
  27. 1 चम्मचसरसों का तेल
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 4 चम्मचघी लिट्टी में लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    लिट्टी चोखा बनाने के लिए--

  2. 2

    सबसे पहले जरूरत की सारे सामग्री को जुटा लीजिए, फिर आटे को छान कर एक बर्तन में निकाल लीजिए। अब इसमें तेल,घी,नमक,बेकिंग सोडा और अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लीजिए।

  3. 3

    फिर आटे में गुनगुना पानी डालकर एक सॉफ्ट आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए। फिर आटे को ढककर आधे घंटे के लिए रख दीजिए।

  4. 4

    अब लिट्टी में मसाला भरने के लिए सत्तू को एक बाउल में निकाल लें और उसमे कद्दूकस किए हुवे अदरक, लहसुन,प्याज बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक,तेल,नींबू का रस, अचार का मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब इसमें हल्का सा पानी डालकर दरदरा मसाला तैयार कर लीजिए।

  5. 5
  6. 6

    अब गूंथे हुवे आटे से मध्यम आकार की लोइयां बना लें और इन लोइयों को हाथों की सहायता से कटोरी जैसा बना लें। अब इन कटोरियों में तैयार सत्तू की मसाले में से १ से २ चम्मच मसाले भरे और आटे को चारो ओर से उठाकर बंद करके गोल कर लोई बनाले।

  7. 7
  8. 8

    अब इन लोई को हाथों से दबाकर थोड़ा चपटा करले। फिर गैस में एक कड़ाई गरम कीजिए और सारे बनाए गए ६-७ लिट्टी को कड़ाई में रखकर ऊपर से एक चम्मच घी छिड़क दे और गैस धीमी करके ऊपर से ढक कर रख दीजिए।

  9. 9

    कुछ समय बाद लिट्टी को चेक करे और उलट पलट कर चारो तरफ से सेंक लेे। इसी प्रकार सारी लिट्टी को सेंक कर तैयार कर लीजिए।

  10. 10

    अब चोखा बनाने के लिए बैंगन,आलू और टमाटर को आग में भूनकर पकाले और फिर ठंडा होने के बाद छिल लीजिए। (आप चाहे तो आलू को पानी में उबले भी कर सकते हैं।)

  11. 11

    अब एक बाउल में बैंगन,आलू और टमाटर को डालकर अच्छी तरह से मैश कर लीजिए । फिर इनमें बारीक कटी प्याज,हरी मिर्च,हरा धनिया, नींबू का रस,तेल,नमक डालकर अच्छी तरह मिलाइए।

  12. 12

    अब एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें और उसमे अदरक लहसुन डालकर छोंक तैयार करे, इस छोंक को चोखे में मिलाएं। बस तैयार है हमारा चोखा।

  13. 13

    अब एक बाउल में चोखा निकाले और प्लेट में रखे, गरमा गरम लिट्टी को बीच से तोड़कर घी में डुबोकर प्लेट में रखे तैयार लिट्टी चोखा को टमाटर के चटनी या सरसो के चटनी के सात गर्मागर्म सर्व करे।

  14. 14

    बस तैयार है हमारा बिहार का लोकप्रिय डिश लिट्टी चोखा।।

  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes