भुट्टे की बर्फी (bhutte ki barfi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#yo
#aug
आज की मेरी स्वीट डिश भुट्टे की बर्फी है।इन दिनों पीली और ऑरेंज रंग की डिसेज बनाना है तो सोचा आज भुट्टे की ही डिस बना लूं और ये आपके सामने है

भुट्टे की बर्फी (bhutte ki barfi recipe in Hindi)

#yo
#aug
आज की मेरी स्वीट डिश भुट्टे की बर्फी है।इन दिनों पीली और ऑरेंज रंग की डिसेज बनाना है तो सोचा आज भुट्टे की ही डिस बना लूं और ये आपके सामने है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपभुट्टे के दाने
  2. 3 चम्मचघी
  3. 2 कपदूध
  4. 3 चम्मचचीनी या अपने स्वादानुसार
  5. आवश्यकतानुसारबादाम पिस्ता

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    भुट्टे को ५-६ मिनट उबालें और फिर ठंडा करके मिक्सी में पीस ले

  2. 2

    एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें पीसा हुआ भुट्टा डाल दें अच्छी तरह फ्राई करें

  3. 3

    जब अच्छी तरह फ्राई हो जाए तब उसमें दूध डाल दें और उसको लगातार चलाती रहें

  4. 4

    जब ये गाढ़ा हो जाए तब उसमें चीनी डाल दें और उसे चलाते रहे

  5. 5

    धीरे धीरे यह गाढ़ा होने लगेगा तब इसमें एक चम्मच घी डालकर अच्छी तरह सेंक लें और जब पुरा गाढ़ा हो जाए और घी किनारा छोड़ने लगे तब गैस बंद कर दें और एक प्लेट में घी लगाकर उसमें डाल कर समतल कर दें

  6. 6

    अब आप बा‌दाम पिस्ता से सजाकर इसे ठंडा होने दें

  7. 7

    अब इसके अपनी इच्छानुसार टुकड़े काट लें और फिर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes