वेजिटेबल फ्राइड इटली (vegetable fried idli recipe in Hindi)

Vanisha Agarwal
Vanisha Agarwal @vanishaagarwal

वेजिटेबल फ्राइड इटली (vegetable fried idli recipe in Hindi)

1 कमेंट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 200 ग्राम दही
  3. स्वादनुसार नमक
  4. 1 ईनो पाउच
  5. आवश्यकतानुसारकटी हुयी सब्जियाँ शिमला मिर्च, प्याज़
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. 7-9 कड़ी पत्ते थोड़े से
  10. 1/4 चम्मच राई दाने
  11. स्वादानुसारनमक थोड़ा सा
  12. 2 चम्मच चीनी पाउडर /ऑप्शनल
  13. 2-3 चम्मच तेल
  14. 1 चम्मचहरा धनिया पत्ती कटी हुयी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कड़ाही गर्म कीजिये उसमे सूजी डाले हलकी सी गुलाबी भून लीजिये और ठंडी होने पर एक बड़े बाउल मे सूजी दही और नमक डाले मिलाये और थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुये घोल बनाये इडली का उसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये और आख़री मे ईनोनमक मिलाये हलके से ज्यादा नहीं फेटे

  2. 2

    अब इडली कुकर गर्म कीजिये इडली स्टैंड को तेल लगाकर चिकना सा कीजिए उनमे इडली का घोल भरे चम्मच से और इडली प्लेट (स्टैंड) को इडली कुकर मे रखकर मीडियम आंच पर 10 मिनट पकाये टूथपिक या चाकू से चेक कीजिये यदि इडली नहीं चिपके तो समझे की इडली तयार है

  3. 3

    थोड़ी ठंडी होने पर इडली निकाले अब एक कड़ाही मे तेल गर्म कीजिए उसमे राइ दाना डाले तड़काये कढीपत्ते डाले प्याज़ और शिमला मिर्च साथ मे डाले हल्का गुलाबी कीजिये अब मिर्च धनिया पाउडर डाले मिलाये टमाटर डाले 2 मिनट soute कीजिए नमक मिलाये थोड़ा और पानी मिलाये हल्का सा कुछ 2-3 मिनट तक ढक दीजिये अब इडली डाले हलके हाथो से चलाते हुये गर्म मसाला मिलाये चीनी पाउडर मिलाये और गैस बंद करके 1 मिनट के लिए ढक दे

  4. 4

    फिर उपर से धनिया पत्ती मिलाये और सर्व करें वेज फ्राइड सूजी इडली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vanisha Agarwal
Vanisha Agarwal @vanishaagarwal
पर

Similar Recipes