लेफ्ट ओवर राइस स्माइली (left over rice idli recipe in Hindi)

Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain

#stf
यदि रात के खाने में पुलाव बच जाए तो इसे फ्रिज में रख दें और अगले दिन सुबह इसी से बनायें टेस्टी नाश्ता।

लेफ्ट ओवर राइस स्माइली (left over rice idli recipe in Hindi)

#stf
यदि रात के खाने में पुलाव बच जाए तो इसे फ्रिज में रख दें और अगले दिन सुबह इसी से बनायें टेस्टी नाश्ता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
10 स्माइली
  1. 1बाउल बचा हुआ पुलाव
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1/4बाउल सूजी
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सी के जार में पुलाव और सूजी डालकर एक मिनट तक चला लें।

  2. 2

    अब इस मिश्रण को प्लेट में निकाल लें और इसमें सभी सामग्री मिला कर नरम आटा गूथ लें।

  3. 3

    अब इसके 10 लोई बना लें और इन्हें स्माइली की शेप में तैयार कर लें।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और सभी स्माइली को गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें और गरम गरम ही साॅस या धनिये की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Jain
Mamta Jain @mamtajain
पर

Similar Recipes