छोले टिकिया (chole tikiya recipe in Hindi)

Neha jain
Neha jain @Nehajain1988
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

32 मिनिट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कपउबले छोले
  2. 2 चम्मचतेल,
  3. 1/2 कपबारीक कटा प्याज
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 2 चम्मचमिर्चि पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक और कालीमिर्च
  9. 2 चम्मचटोमेटो केचप्
  10. अन्य सामग्री-
  11. 2 चम्मचफेटा हुआ दही
  12. आवश्यकतानुसारहरिचटनी, मिठीचटनी
  13. 1 बारीक कटा प्याज
  14. आवश्यकतानुसारबारीक सेव
  15. आलू टिक्की कि सामग्री-
  16. 1कप उबले किये हुए आलू,
  17. 2 चम्मचऑयल
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हरी मिर्च
  20. आवश्यकतानुसारबारीक कटा धनिया
  21. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  22. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  23. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

32 मिनिट
  1. 1

    छोले कि विधि- एक गहरे कड़ाही मे ऑयल गरम करे प्याज़ डालकर मीडियम आच पर 1से2 मिनट्स के लिए भून ले

  2. 2

    जीरा,धनिया पाउडर, लालमिर्चि, पाउडर, अमचूर, गरम मसाला, 1/2कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला ले और मध्यम आच पर हिलाते हुए 2से3 मिनट पकाए,

  3. 3

    टोमेटो केचप, काबूली चने, कालीमिर्च, और नमक डालकर अच्छी तरह मिला ले और मध्यम आच पर पोटैटो मेसर से मैश करते हुए 5 से 7 मिनट तक पकाए, और एक तरफ रख दे

  4. 4

    पोटैटो टिक्की के लिए- उबले आलू को मैश करे और उसमे जीरा,नमक, काली मिर्च डाले हरा धनिया, बारीक कटी हरीमिर्चि व करफ़्लोर डाले व सब को अच्छे से मिक्स करे और गोल टिक्की बना ले |अब एक नॉनस्टिक तवा या लोहे के तवे पर थोड़ा तेल डाले और तेल गरम होने पर टिक्की को दोनों और से करारी होने तक शेक ले और एक तरफ रख दे|

  5. 5

    प्लेटिंग - एक प्लेट मे 2 टिक्की रखे उसमे छोले डाले अब हरीचटनी, मिठीचटनी डाले, फेटा हुआ दही डाले, बारीक सेव, व बारीक कटा हरा धनिया डाले व प्याज़ डाले

  6. 6

    अब तुरंत परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha jain
Neha jain @Nehajain1988
पर
I love cooking 😘 for specially kids
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes