सूजी गुलाब जामुन मोदक (suji gulab jamun modak recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#stf
गणेश चतुर्थी के अबसर पर सब बिभिन्न प्रकार के मोदक बना रहे हैं मैने बर्तमान चल रही प्रतियोगिता को ध्यान मे रखते हुए थोड़ी इनोवेशन करने की कोशिश करी है, मैं सूजी मोदक बना रही थी फिर दिमाग मे आया उसको फ्राई करके गुलाबजामुन मोदक बना देते हैं, और लिजीए नतीजा आपके सामने है

सूजी गुलाब जामुन मोदक (suji gulab jamun modak recipe in Hindi)

#stf
गणेश चतुर्थी के अबसर पर सब बिभिन्न प्रकार के मोदक बना रहे हैं मैने बर्तमान चल रही प्रतियोगिता को ध्यान मे रखते हुए थोड़ी इनोवेशन करने की कोशिश करी है, मैं सूजी मोदक बना रही थी फिर दिमाग मे आया उसको फ्राई करके गुलाबजामुन मोदक बना देते हैं, और लिजीए नतीजा आपके सामने है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपसूजी
  2. 1 कपमलाई
  3. 2 चम्मच पाउडर शुगर
  4. 2 चम्मच काजू
  5. 2 चम्मच बादाम
  6. 2 चम्मच पिस्ता
  7. 2 चम्मच देशी घी
  8. 1 चम्मच इलायची पाउडर
  9. 1 कटोरीचीनी
  10. आवश्यकता अनुसारकेसर के धागे (अप्सनल)
  11. आवश्यकतानुसारघी या तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले सभी ड्रायफ्रुटस को मिक्सी मे डालकर दरिया पाउडर बना लिजीए

  2. 2

    अब कडाई मे देशी घी गरम करे सूजी और पिसा हुआ ड्रायफ्रुटस डालकर भुने हलका भुनने के बाद उसमे मलाई और पाउडर शुगर मिलाकर पकाए

  3. 3

    मिश्रण सारा मईश्चर सोखकर डो जैसे बन जाए तबइलायची पाउडर डालकर गैस अफ करदे और मिश्रण को 10 मिनट ढककर रखे

  4. 4

    तब तक चीनी मे आधा कटोरी पानी देकर गैस पर चढाए और गाढी चाशनी तैयार करे और चाशनी मे केसर के धागे डालकर रखे

  5. 5

    अब सूजी के मिश्रण से थोडा थोडा लेकर मोदक सांचे मे भरकर मोदक तैयार कर लिजीए

  6. 6

    अब कडाई मे तेल गरम करे और सारे मोदक लाल होने तक मध्यम आंच पर तल लिजीए

  7. 7

    अब गरम गरम तले हुए मोदक चाशनी मे डुबोकर 20 मिनट रखे

  8. 8

    अब तैयार है आपका गुलाबजामुन मोदक प्लेट में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes