इमली चावल (Imli chawal recipe in hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#diwali2021
#nvd
ये एक साउथ इंडियन डिश है।इसे साउथ में हर फेस्टिवल पर जरूर बनाते है उसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।

इमली चावल (Imli chawal recipe in hindi)

#diwali2021
#nvd
ये एक साउथ इंडियन डिश है।इसे साउथ में हर फेस्टिवल पर जरूर बनाते है उसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2-3सर्वे
  1. 1 कपचावल
  2. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 30 ग्रामइमली
  4. 4 चम्मचऑयल
  5. 1 चम्मचचना दाल
  6. 1 चम्मचराई
  7. 2सूखीलालमिर्च
  8. 3हरी मिर्च
  9. 6-7करी पत्ता
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 चम्मचमूंगफली
  13. 1 चम्मचटीएसपी चना दाल
  14. 1 चम्मचउड़द दाल
  15. 1 चम्मचसाबूत धनिया
  16. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  17. 4साबूत लालमिर्च
  18. 1 चम्मचसफेद तिल
  19. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    इमली को 1/2कप पानी मे डालकर 15 मिंट छोड़ दे। उसके बाद इमली के पल्प को हाथो से निचोड़कर अलग कर दे ।
    चावल को पानी से साफ करके कुकर में डालकर 1टीएसपी ऑयल डालकर उबाल लें।और किसी बड़े बर्तन में निकाल ले।

  2. 2

    अब एक चमचे में 2टीएसपी ऑयल डालकर गरम करे।फिर उसमें हल्दी पाउडर डालकर चावल के ऊपर डालकर मिक्स कर दे।

  3. 3

    अब गैस पर कढाई रखे उसमे सभी मसाला पाउडर वाले मसाले डालकर(तिल को छोड़कर) 5मिनट स्लो गैस पर भून लें अब तिल डालकर 1मिनट भून लें अब गैस ऑफ कर दे ।ऊपर से हींग डालकर चमचे से चला दे।अब एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दे।

  4. 4

    अब सभी मसाले को ठंडा होने के बाद मिक्सी में पीस ले।ओर चावल में डालकर मिक्स कर दे।

  5. 5

    अब उसी कढाई में ऑयल डालकर गरम करे।ओर मूंगफली डालकर 2मिंट भून लें।अब उसमें चना दाल, उड़द डाल ओर राई डालकर 1मिंट भून लें अब उसमे साबूत लालमिर्च,हरी मिर्च को लंबे आकर में काटकर ओर करी पत्ता डालकर 2मिंट भून लें।

  6. 6

    अब उसमें इमली वाला पानी,नमक,हींग और हल्दी पाउडर डालकर 5मिनट मीडियम गैस पर ढककर पकाये।अब उसको एक बर्तन में निकालकर हल्का ठंडा होने दे फिर चावल में डालकर मिक्स कर दे।

  7. 7
  8. 8

    तैयार है हमारे इमली चावल।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes