चाईनीज भेल (Chinese bhel recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#ebook2021
#week11
#wk
ये चाईनीज भेल है जिसमें बहुत सारी सब्जियों का समावेश है। हम गुजरातियों को हर तरह की चटपटी भेल खाने का बहुत शौक है। जब भी मैं बोम्बे शीव सागर जाती तो यह जरूर मंगवाती थी। बस खाते खाते इसका स्वाद महसूस करते हुए मैंने घर पर बनाने की कोशिश करती रही और आज हूबहू वहीं स्वाद महसूस होता है

चाईनीज भेल (Chinese bhel recipe in Hindi)

#ebook2021
#week11
#wk
ये चाईनीज भेल है जिसमें बहुत सारी सब्जियों का समावेश है। हम गुजरातियों को हर तरह की चटपटी भेल खाने का बहुत शौक है। जब भी मैं बोम्बे शीव सागर जाती तो यह जरूर मंगवाती थी। बस खाते खाते इसका स्वाद महसूस करते हुए मैंने घर पर बनाने की कोशिश करती रही और आज हूबहू वहीं स्वाद महसूस होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ लोग
  1. 1पैकेट नूडल्स
  2. 1गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1 कपकटी हुई पत्ता गोभी
  5. 1प्याज़
  6. 1/2 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  7. 1/2 चम्मचओरोगेनो
  8. 1/2 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  9. 1/2 छोटा चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  11. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  12. 1/2 चम्मचरेड चिली सॉस
  13. 1 बड़ा चम्मचवीनेगर
  14. 1 बड़ा चम्मचतेल
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब्जियों को छोटा छौटा काट लें
    एक कड़ाही में तेल गरम करें और अदरक पेस्ट, लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च के पेस्ट को छौंक दें।
    फिर प्याज़ को डाल दें और जब प्याज़ फ्राई हो जाए तब उसमें सारी सब्जियों को डाल दें

  2. 2

    अब इसमें चिली फ्लेक्स और ओरोगेनो डाल कर चलाते रहे फिर टोमेटो सॉस और चिली सॉस भी डाल देंंऔर सिरका डाल कर अच्छी तरह मिला लें और ५ मिनट के बाद गैस बंद कर दें और उसे साइड में रख दें

  3. 3

    अब आप एक बाउल में २ गिलास पानी डाल कर गैस पर रखे और उसमे १ चमच तेल और नमक डालकर उबालें। फिर उबलते हुए पानी में नूडल्स डाल दें और ४-५ मिनट के बाद गैस बंद कर दें और उसे एक छलनी में डाल कर पानी निकाल लें

  4. 4

    अब आप एक कड़ाही में तेल गरम करें और नूडल्स को डीप फ्राई कर लें
    अब एक बाउल में इनको और तैयार सब्जियों को डाल कर अच्छी तरह मिला लें और प्लेट में सजा कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes