मंचूरियन(Munchurian recipe in hindi)

Divya Goyal
Divya Goyal @cook_29198785

#rgm
यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है । हेल्थी होती है । बनाने मे आसान होती है ।

मंचूरियन(Munchurian recipe in hindi)

#rgm
यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है । हेल्थी होती है । बनाने मे आसान होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
4 लोग
  1. 1/2 किलोपत्ता गोभी
  2. 2गाजर
  3. 3 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. 3 चम्मचमैदा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1बड़ा पयाज
  9. 1छोटी शिमला मिर्च
  10. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  11. 3 चम्मचटोमेटो सॉस
  12. 1 चम्मच चिली सॉस

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी और गाजर को अच्छे से धोकर कदूकस करले ।

  2. 2

    फिर उसमे कॉर्नफ्लोर और मैदा और नमक, मिर्च, मसाला मिला दीजिये|

  3. 3

    फिर उसके छोटे छोटे बॉल्स बना लीजिए । फिर इनको फ्राई कर लीजिए ब्राउन होने तक।

  4. 4

    छोटे छोटे टुकड़ों में प्याज़ और शिमला मिर्च काट लीजिये । फिर एक कड़ाही में तड़का लगा लीजिये । थोड़ा नमक और मिर्च डाल दीजिये। फिर टोमेटो सॉस, चिली सॉस, सोया सॉस फिर उसमे एक गिलास पानी डाल कर उबला कीजिये । फिर उसमे बॉल्स डाल दीजिए|

  5. 5

    हमारा स्वादिष्ट मंचूरियन बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Goyal
Divya Goyal @cook_29198785
पर

Similar Recipes