मल्टीग्रेन हेल्दी मोदक (multigrain healthy modak recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Jpt यह मोदक बहुत झटपट बन जाते हैं लगभग सभी सामाग्री भी घर पर ही मिल जाती है। जैसे सूखे नारियल, खस खस, सूखे मेवे, घी, इलायची और गुड़ या गुड़ पाउडर (शक्कर) से बनाया जाता है। अगर आपके पास मोदक का साँचा नहीं है, तो आप हाथों से भी लड्डू के आकार में या मिनी-मोदक के आकार में बना सकते हैं।

मल्टीग्रेन हेल्दी मोदक (multigrain healthy modak recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Jpt यह मोदक बहुत झटपट बन जाते हैं लगभग सभी सामाग्री भी घर पर ही मिल जाती है। जैसे सूखे नारियल, खस खस, सूखे मेवे, घी, इलायची और गुड़ या गुड़ पाउडर (शक्कर) से बनाया जाता है। अगर आपके पास मोदक का साँचा नहीं है, तो आप हाथों से भी लड्डू के आकार में या मिनी-मोदक के आकार में बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
लगभग 6 से 8 सर्विंग
  1. 1 कपमल्टीग्रेन आटा
  2. 1/2 कपसूखा नारियल बुरादा या, कद्दूकस किया हुआ
  3. 150 ग्राम मावा
  4. 2 बड़े चम्मच खसखस
  5. 1/2 कपसूखे मेवे (बादाम, पिस्ता और काजू)
  6. 3 बड़े चम्मचघी
  7. 3-4इलायची पाउडर
  8. 3-4 बड़े चम्मचगुड़ (गुड़ पाउडर)

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    तरीका :
    सबसे पहले पैन गरम करें घी डाले और इसमें मल्टीग्रेन आटा डालकर भून लें जब तक कि उसमें भुनने की खुशबू न आने लगे और रंगत न बदल जाये। फिर इसको प्लेट में निकाल लें

  2. 2

    अब गुड और मावा छोड़ कर बाकी सामग्री भी मध्यम आँच पर २ बड़े चम्मच खस ख़स को ५-७ मिनट के लिए भूनें,1/2 कप सूखा नारियल का बुरादा,1/2 कप सूखे मेवे (बादाम, पिस्ता और काजू छोटे कटे हुये हल्का सुनहरा होने तकअलग-अलग सूखा भून लें अब कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच घी डालिये और मावा भी भून लें। इसे ठंडा होने दें!
    भुने हुए नारियल और खस खस को एक साथ पीस लें अब भुने हुए मेवों को ३-४इलायची पाउडर के साथ दरदरा पीस लें

  3. 3

    अब आटा जो भून कर रखा था उसमे 3-4 बड़े चम्मच गुड़ पाउडर डालें
    2-3 बड़े चम्मच घी,मावा और मेवा डालें
    सभी सामाग्री को हाथ से अच्छी तरह मिला लें
    मोदक के साँचे की सहायता से मोदक बना लीजिये
    (इस मिश्रण से आप लड्डू भी बना सकते हैं)
    बप्पा का पसंदीदा प्रसाद स्वादिष्ट पंचखद्य मोदक तैयार है!!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes