सांबर राइस (sambar rice recipe in Hindi)

Ananya
Ananya @ananya300
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1छोटी लौ‍की कटी पीस
  2. 2छोटे लम्बे कटे प्याज
  3. 250 ग्रामसीताफल (कद्दू)
  4. 3 चम्मचसांबर मसाला
  5. आवश्यकतानुसार इमली का पल्प
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचकाली सरसों
  9. 4-5कड़ी पत्ता
  10. 3साबुत लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. चावल बनाने के लिये सामग्री
  15. 1गिलास बासमती चावल धो कर 1/2 के लिये भीगो दें
  16. 2गिलास पानी
  17. 2 चम्मचदेसी घी
  18. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सांबर बनाने के लिये कुक्कर में अरहर दाल डालें२ कटोरी पानी डालकर १ सीटी फिर खोलकर उसमें कटे प्याज, लौकी, कद्दू, बैंगन छील कर डालें और २ चम्मच सांबर मसला डालें अब १५ से २० मिनिट के लिये मिडियम फ्लेम पर पकाएं कुक्कर बन्द करें ।

  2. 2

    जब स्टीम निकल जाए तब इमली का पल्प जरूरत अनुसार डालें और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डालें और उबलने दें हल्की फ्लेम पर पकाएं ।

  3. 3

    उबाल आने पर सरका तैयार करें ऑयल गरम करें उसमें राई, मेथी दाना, साबुत लाल मिर्च, हींग, करी पत्ता डालें जब चटकने लगे तब उबलते सांबर मे डालें नमक, मिर्च चैक करें अब तैयार है आपका सांबर ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ananya
Ananya @ananya300
पर

Similar Recipes