कढ़ी कचोड़ी (kadhi kachodi recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#adr
आज मैं बनाने जा रही हूँ अजमेर ( राजस्थान) की मशहूर कढ़ी कचोड़ी, जो कि वहाँ का प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड है।
दाल की कचोड़ी को कढ़ी,चटनी और कुछ मसालों के साथ सर्व किया जाता है।
मैंने थोड़ा बदलाव किया है कढ़ी को बनाने में , बेसन की जगह पर धुली मूंग दाल का इस्तेमाल किया है।

कढ़ी कचोड़ी (kadhi kachodi recipe in Hindi)

#adr
आज मैं बनाने जा रही हूँ अजमेर ( राजस्थान) की मशहूर कढ़ी कचोड़ी, जो कि वहाँ का प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड है।
दाल की कचोड़ी को कढ़ी,चटनी और कुछ मसालों के साथ सर्व किया जाता है।
मैंने थोड़ा बदलाव किया है कढ़ी को बनाने में , बेसन की जगह पर धुली मूंग दाल का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
  1. कढ़ी के लिए सामग्री—
  2. 500 ग्रामखट्टा दही
  3. 200 ग्राम धुली मूंग दाल
  4. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  5. 1/4 चम्मच मेथी
  6. 1/2 चम्मच सरसों के दाने
  7. 1/4 चम्मच हींग
  8. 3-4 सूखी लाल मिर्च
  9. 1/4 चम्मच हल्दी
  10. 1 चम्मच पिसा धनिया
  11. 1 चम्मच नमक
  12. स्वादानुसार नमक
  13. आवश्यकतानुसारपकौड़े तलने के लिए तेल
  14. आवश्कता अनुसार पानी
  15. 3-4 करी पत्ता
  16. 1/2 चम्मच अजवाइन
  17. कचोड़ी की सामग्री—
  18. 1 कटोरी भुनी मूंग दाल का पाउडर
  19. 1/4 चम्मच हींग
  20. 1/2 चम्मच सौंफ़
  21. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  22. 1 चम्मच अमचूर
  23. 1/2 चम्मच सौंठ पाउडर
  24. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  25. 250 ग्राम मैदा
  26. स्वादानुसार नमक
  27. 2-3 चम्मच तेल
  28. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    मूंग दाल को ५-६ घंटे भिगो कर बिना पानी के बारीक पीस लें।

  2. 2

    ५०० ग्राम खट्टे दही में ५०० लीटर पानी मिला दें और उसमें ४-५ चम्मच पिसी दाल डाल कर अच्छी तरह से मथ लें।

  3. 3

    अब इस दही पानी और दाल के मिश्रण में पिसा धनिया, हल्दी और लाल मिर्च मिला दें।

  4. 4

    बाक़ी बची दाल को एक बड़े बरतन में ड निकाल लें और उसमें २-३ चुटकी हल्दी, १/४ चम्मच पिसा धनिया,१/२ चम्मच लाल मिर्च,१/२ चम्मच अजवाइन और थोड़ा नमक डाल कर दाल को हाथ से १-२ मिनिट फेंट लें।

  5. 5

    कड़ाही में पकौड़े तलने के लिए तेल गरम कर लें।
    फेंटी दाल से छोटी छोटी पकोड़ी गरम तेल में डाल कर मध्यम आँच पर पकोड़ियों को सुनहरा होने तक तल लें।

  6. 6

    अब उस कड़ाही में से तेल को निकाल कर केवल ३-४ चम्मच तेल छोड़ दें।
    अब इस तेल में, ज़ीरा, मेथी, सरसों, हींग सूखी लाल मिर्च डाल कर भून लें।

  7. 7

    इसके बाद करी पत्ता डाल दें, साथ में दही पिसी दाल और मसालों का मिश्रण डाल कर चलाते हुए पकाएँ।
    जब तक कढ़ी में उबाल आ जाए तक कढ़ी को चलाते रहें।

  8. 8

    उबाल आने पर नमक डाल दें ।
    इस तरह ८-१० मिनिट पकाएँ और बनाए पकौड़े डाल कर ५-७ मिनिट पका कर आँच से उतार लें।

  9. 9

    कचोड़ी के लिए मैदा में तेल, नमक और थोड़ा पानी डाल कर मध्यम नरम आटा गूथ लें।

  10. 10

    मूंग दाल को कड़ाही में धीमी आँच पर हल्का गुलाबी होने तक भून लें।
    इसको ठंडा कर के हींग, लाल मिर्च, सौंफ़, अमचूर, सौंठ और नमक डाल कर बारीक पीस लें।

  11. 11

    गुथे आटे से छोटी लोई तोड़ कर हल्का फेला कर १ चम्मच दाल का मिश्रण डाल कर बंद कर के हाथ से दबा कर थोड़ा फेला दें।

  12. 12

    गरम तेल में धीमी आँच पर सुनहरा होने तक तल लें।

  13. 13

    परोसते समय एक दोने में कचोड़ी रख दें उसके ऊपर थोड़ी कढ़ी, चटनी और चाट मसाला और मिर्च छिड़क कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes