वर्मिसेली कटलेट (vermicelli cutlet recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#auguststar
#time
आज मैंने वर्मिसेली कटलेट्स बनाये जो थोड़ी तसल्ली से बनाये जाते हैं पर स्वाद में बेजोड़ होते हैं. ऊपर से बहुत क्रिस्पी और अंदर से बिलकुल नर्म होते हैं.

वर्मिसेली कटलेट (vermicelli cutlet recipe in Hindi)

#auguststar
#time
आज मैंने वर्मिसेली कटलेट्स बनाये जो थोड़ी तसल्ली से बनाये जाते हैं पर स्वाद में बेजोड़ होते हैं. ऊपर से बहुत क्रिस्पी और अंदर से बिलकुल नर्म होते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45मिनट
4लोग
  1. 1 कपवर्मिसेली
  2. 3-4 कपपानी
  3. 2उबले आलू
  4. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  5. 2 चम्मचबारीक़ कटा हरा धनिया
  6. 3 चम्मचमूंगफली के दाने
  7. 3/4 कपब्रेड क्रम्ब्स
  8. स्वाद के अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. 1/4 कपसूजी
  13. आवश्यकतानुसारतेल शैलो फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

40-45मिनट
  1. 1

    मूंगफली के दाने एक पैन में भून लें और उनके छिलके हटाकर मिक्सर में पीस लें.

  2. 2

    एक पैन में 3-4कप पानी गर्म करें, उबाल आने पर वर्मिसेली डालें और 3-4मिनट बाद गैस बंद कर दें और छन्नी में डालकर पानी निकाल दें. अब इन्हें ठंडा हों जाने दें.

  3. 3

    दो उबले आलू मैश कर लें, इसे एक कटोरे में लें और इसमें उबली वर्मिसेली, ब्रेड क्रम्ब्स, पिसी मूंगफली, हरी धनिया और हरी मिर्च मिला लें. इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा और नींबू का रस मिला लें।

  4. 4

    अब हाथों में चिकनाई लगाकर मिश्रण से टिक्की बना लें और एक प्लेट में सूजी फैलाकर टिक्की की सूजी से कोट कर लें.

  5. 5

    एक पैन में 3-4टेबल स्पून तेल गर्म करें और कटलेट को पलट पलटकर सुनहरा शेक लें. इन्हें एक किचन पेपर पर निकालें।

  6. 6

    गर्मागर्म वर्मिसेली कटलेट्स को हरी चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes