क़ददू का कोफ्ता (kaddu ka kofta recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#fs
कद्दू में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं क़ददू के कोफ्ते खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है इसे रोटी, चावल के साथ सर्व कर सकते है

क़ददू का कोफ्ता (kaddu ka kofta recipe in Hindi)

#fs
कद्दू में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं क़ददू के कोफ्ते खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है इसे रोटी, चावल के साथ सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2किलो क़ददू
  2. 4 चम्मचकद्दूकस किया पनीर
  3. 2 चम्मचकटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  4. 1/2 चम्मचपिसा हुआ भुना जीरा
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  7. 3-4 चम्मचब्रेडक्रम्स
  8. स्वादानुसारनमक
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 1प्याज़
  11. 2टमाटर
  12. 6-7कली लहसुन
  13. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  14. 10काजू
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  20. आवश्यकतानुसार तेल
  21. गार्निशिंग के लिए
  22. 1 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  23. आवश्यकतानुसार क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले क़ददू को छील कर क़ददूकस कर लीजिये और फिर निचोड़ कर क़ददू का सारा पानी निकाल दीजिये

  2. 2

    अब कढ़ाई गर्म करके कद्दूकस किये क़ददू को 3se4मिनट पका लीजिये जिससे क़ददू का अतिरिक्त पानी सुख जाये

  3. 3

    अब कद्दू में नमक,ब्रेड क्रम्स और कॉर्न फ्लोर मिलाएं मिक्स कीजिये

  4. 4

    अब पनीर को कद्दूकस कीजिये उसमे कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, काली मिर्च पाउडर भुना जीरा पाउडर और थोड़ा सा नमक डाल कर मिक्स कीजिये और इस मिश्रण से छोटे छोटे बॉल्स बना कर तैयार कीजिये

  5. 5

    कद्दू के मिश्रण में पनीर और ड्राई फ्रूट्स की स्टफ़िंग कर कोफ्ता बना लीजिये और फिर कढ़ाई में तक गर्म करके सभी कोफ्ते को दोनों तरफ से गोल्डन होने तक पका लीजिये और एक प्लेट में निकाल लीजिये

  6. 6

    प्याज़, टमाटर, अदरक, लहसुन और काजू को पीस कर पेस्ट तैयार कीजिये

  7. 7

    अब कढ़ाई में तेल गर्म कीजिये और उसमे तैयार किये पेस्ट को डाल कर भुन लीजिये

  8. 8

    फिर इसमें सभी मसाले डाल कर तब तक भुने ज़ब तक तेल मसालों से अलग ना हो जाये

  9. 9

    अब इसमें कसूरी मेथी डाल कर मिक्स कीजिये और फिर कोफ्ते डाल कर एक उबाल आने तक पका लीजिये फिर गैस ऑफ कर दीजिये

  10. 10

    हमारे क़ददू के कोफ्ते तैयार है

  11. 11

    अब इसे धनिया पत्ती और क्रीम से गर्नीश कीजिये

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes