नींबू के छिलके कि चटपटी चटनी (nimbu ke chilke ki chatpati chutney recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

CookEveryPart नींबू एक फायदे अनेक को चरितार्थ करते हुए आज दादी माँ के नुस्खे से बनायी नींबू के छिलके कि चटनी जो स्वादिस्ट के साथ बहुत गुणकारी भी है ।गेस,बदहजमी ,बुखार,उल्टी होने पर खाने से बहुत आराम मिलता है ।बनाना भी आसान बस निंबूछिलके को गलने तक का समय लगता है ।

नींबू के छिलके कि चटपटी चटनी (nimbu ke chilke ki chatpati chutney recipe in Hindi)

CookEveryPart नींबू एक फायदे अनेक को चरितार्थ करते हुए आज दादी माँ के नुस्खे से बनायी नींबू के छिलके कि चटनी जो स्वादिस्ट के साथ बहुत गुणकारी भी है ।गेस,बदहजमी ,बुखार,उल्टी होने पर खाने से बहुत आराम मिलता है ।बनाना भी आसान बस निंबूछिलके को गलने तक का समय लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनिट
8-10लोग
  1. 1/2केजीनींबू-
  2. 1कटोरीपिसी श्क्कर-
  3. स्वादानुसारनमक- मसाले के साथ और 1कटोरी छिलकों को गलाने के लिए
  4. 1 चम्मचमिर्ची-
  5. 2 चम्मचनींबू का रस
  6. -2-3इलायची
  7. 1/2 चम्मचसौठ पाउडर -
  8. 1/2 चम्मचकाला नमक-
  9. 1/4 चम्मच जीरा
  10. 1/4 चम्मच पिसा गरम मसाला-
  11. 1/4 चम्मच हल्दी

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    निम्बुऔ को धो कर साफ पौछ कर काट लेंगे और रस निकाल कर रस अलग और छिलके अलग करेलेंगे।अब छिलकों को एक जार में डाल करएक कटोरी नमक डाल कर धूप में रख देते हैं और फिर रोजदिन में 2-3बार हिलाते हुवे ऊपर निचे करेंगे। करिब 15-20दिन तक केलिये रख देते हैं जिससे वो नमक के पानी में धूप में रहकर गल जाये तब तक फिर धीरे धीरे सारा पानी सुख जाता है फिर एक बाऊल में रख कर सारे पाउडर मसाले डाल कर मिक्स करेंगे ।

  2. 2

    अब मिक्सी जार में डाल कर पिस कर चटनी बना लेंगे चित्रा अनुसार ।

  3. 3

    एक पेन को गेस पर रख देते हैं और उसमें पिसी चटनी डाल कर धीमी आँच पर रख देते हैं और उसमें पिसी शक्कर,इलायची कूट कर,सौठ पाऊडरभी डाल देंगे ।

  4. 4

    अब सबको चम्मच से हिलाते हुए मिला लेंगे।शक्कर का पानी भी सूख जाये तब गेस बन्द कर के चटनी को ठंडा होने दें ।

  5. 5

    ठंडी होने पर एक जार में भर कर रख देते हैं और सब को खिलाने के लिए एक बाऊल में रख देते हैं ।बहुत गुणकारी छिलकों कि चटनी बनकर तैयार है ।जरुर बनाये ।बहुत समय तक खराब नहीं होती है ।काँच के जार मे फ्रिज में भी रख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes