मावा गुजिया (Mawa gujiya recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#MRW
#W2
#होली विशेष
आप सभी को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मै गुजिया हर बार सूजी का बनाती हूं, लेकिन इस बार मैंने मावा से बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी हैं।

मावा गुजिया (Mawa gujiya recipe in Hindi)

#MRW
#W2
#होली विशेष
आप सभी को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मै गुजिया हर बार सूजी का बनाती हूं, लेकिन इस बार मैंने मावा से बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
स्टोर करने हेतु
  1. 700 ग्राममैदा
  2. 2 चुटकीनमक
  3. स्टफिंग के लिए
  4. 1 कपसूजी
  5. 250 ग्राममावा
  6. 50 ग्रामकाजू
  7. 40 ग्रामकिशमिश
  8. 40 ग्रामबादाम
  9. 100 ग्रामचीनी
  10. 1/2 कटोरीनारियल भूरा
  11. 1 छोटी चम्मचकुटी इलायची पाउडर
  12. 1 कपसूजी
  13. 400 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सभी सामग्री को एकत्रित कर लेंगे ।

  2. 2

    सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर गर्म करें फिर सूजी को ड्राई रोस्ट हल्का खुशबू आने तक भून कर प्लेट में निकाल लेंगे। दूसरे पैन में मावा को भुन लेंगे। दोनों को ठंडा होने देंगे। अब एक बड़ी बर्तन में मैदा में घी का मोयन लगा लेंगे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल ते हुए सॉफ्ट डॉ लगा कर 20 मिनट ढक कर रखें।

  3. 3

    इसके बाद सभी सूखे मेवे को बारीक बारीक काट लेंगे फिर कढ़ाही में घी डाल कर गर्म होने दें फिर हल्का भून लेंगे।

  4. 4

    अब गैस बंद कर देंगे कड़ाही को गैस से उतार देंगे अब नारियल भूरा डाल कर मिला लेंगे इसके बाद ठंडी हुई सूजी, मावा, साथ में चीनीइलायची पाउडर डालकर मिला लेंगे, और एक परात में निकाल लेंगे।

  5. 5

    अब गूंथे हुए आटा भी सेट हो गया इसे एक बार फिर से मसाला लेंगे और लोई बनाकर पूरी की तरह बेल लें। और अब गुजिया के सांचे में चित्र अनुसार रखेंगे और स्टफिंग को एक साइड से एक ओर आधा छोटी चम्मच डालकर दूसरी तरफ से उठाकर बंद करेंगे।

  6. 6

    अच्छे से अंगूठे से दबाते हुए किनारों से आटा को निकाल लेंगे और उसी आटा में मिला लेंगे। गुजिया बन गई। आप चित्र में देख सकते हैं।

  7. 7

    इसी तरह से सभी गुजिया को बना लेंगे। अब एक कड़ाही में घी गर्म कर लेंगे और सारे गुजिया को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलकर निकाल लेंगे।

  8. 8

    सारे गुजिया बन कर तैयार हो गए हैं।

  9. 9

    थोड़ी ठंडी हो जाए इन्हे स्टोर करके रखें। और होली पर्व पर सभी दोस्तो को खिलाएं।

  10. 10

    इन गुजिया को बनाने में मैंने घी का का ही प्रयोग किया है। चाहें तो तेल भी प्रयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes