मटर पनीर सब्जी(matar paneer recipe in hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#fs
मटर पनीर सब को बहुत पसंद हैं और बच्चे बड़े सब खुश हो कर खाते हैं पनीर प्रोटीन का सॉस हैमटर में प्रोटीन और फाइबर अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने का काम करते हैं.. दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए भी हरी मटर का सेवन करना फायदेमंद होता है. ये कोलेस्ट्रॉल के खतरे को कम करता है और दिल से जुड़ी कई बीमारियों के होने की आशंका को कम करता है!

मटर पनीर सब्जी(matar paneer recipe in hindi)

#fs
मटर पनीर सब को बहुत पसंद हैं और बच्चे बड़े सब खुश हो कर खाते हैं पनीर प्रोटीन का सॉस हैमटर में प्रोटीन और फाइबर अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने का काम करते हैं.. दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए भी हरी मटर का सेवन करना फायदेमंद होता है. ये कोलेस्ट्रॉल के खतरे को कम करता है और दिल से जुड़ी कई बीमारियों के होने की आशंका को कम करता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमटर
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचपनीर मसाला
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 3टमाटर
  11. 2 चम्मचक्रीम
  12. 3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर औरहरीमिर्चको पीस लें तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें और टमाटर पीस कर डालेंऔर पकने दें

  2. 2

    फिर उसमें नमक लाल मिर्च हल्दी धनिया पाउडर और पनीर मसाला डालेऔर मिक्स करें

  3. 3

    अब उसमें मटर डालें और पकने देंथोड़ा पानी मिक्स करें

  4. 4

    फिर सब्जी में क्रीम मिक्स करेंऔर पकने दें

  5. 5

    अब पनीर काट कर डालें और मिक्स करेंकसूरी मेथी डालें और पकने दें और ढक कर रखें

  6. 6

    मटर पनीर बन जाए तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes