गुजराती पात्रा (gujarati patra recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mic
#week1
#arbi
पात्रा गुजरात की बहुत फेमस रैसिपी है भारत के कुछ क्षेत्रों में पतौड़ के नाम से भी जाना जाता है इसे अरबी के पत्तो से बनाया जाता हैं और इसे भाप में पकाया जाता है इसे स्टार्टर के रूप में परोसा जाता है

गुजराती पात्रा (gujarati patra recipe in Hindi)

#mic
#week1
#arbi
पात्रा गुजरात की बहुत फेमस रैसिपी है भारत के कुछ क्षेत्रों में पतौड़ के नाम से भी जाना जाता है इसे अरबी के पत्तो से बनाया जाता हैं और इसे भाप में पकाया जाता है इसे स्टार्टर के रूप में परोसा जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 10मध्यम आकर के पत्ते
  2. बेसन मिश्रण के लिए सामग्री***
  3. 2+1/2 कप बेसन
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1 बड़ा चम्मचगुड़ का पाउडर
  6. स्वादनुसारनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचअजवाइन
  10. 3 बड़े चम्मचइमली का पानी
  11. गार्निश करने के लिये सामग्री**
  12. 1 बड़ा चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  13. 1 चम्मचकद्दूकस नारियल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सभी सामग्री बेसन, अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर, नमक अजवाइन, इमली का पानी और एक कप पानी मिला कर पेस्ट बना लेंगे

  2. 2

    पात्रा बनाने के लिए,एक साफ सूखी सतह पर शिरा के किनारे को ऊपर की ओर रखते हुए अरबी का पत्ता रखेंगे और चाकू के उपयोग करके शिरा को हटा देंगे

  3. 3

    अरबी के पत्तो को धोकर किचन टॉवेल से सूखा ले
    अब एक साफ सपाट सतह में अरबी की पत्ती रखे जिसका हरा भाग ऊपर की ओर हो और सिरा आपकी ओर हो,उंगलियों की सहायता से थोड़े से बेसन के मिश्रण को अरबी के पत्ते पर समान रूप से फैलाऐंगे अब इसके ऊपर एक और अरबी का पत्ता रखे जिसका हरा भाग ऊपर की ओर हो और विपरीत दिशा में टिप हो फिर से थोड़ा से बेसन के मिश्रण को अरबी के पत्ते के ऊपर समान रूप से फैलाऐंगे इसी प्रकार से 3 और अरबी के पत्ते पर बेसन का मिश्रण लगाएंगे

  4. 4

    अब पत्तों को दोनो तरफ से लगभग 2 इंच मोड़ लेंगे, प्रत्येक तह में थोड़ा बेसन का मिश्रण लगाते हुए इसे एक सिरे से दूसरे सिरे तक कस कर बेल लेंगे आखिर में थोड़ा से बेसन के मिश्रण से दूसरे सिरे को सुरक्षित कर एक प्लेट में रख दे इसी प्रकार एक और रोल बना लेंगे

  5. 5

    सभी रोल्स को स्टीमर में रखेंगे 20 से 25 मिनट ढक कर या रोल्स के सख्त होने तक पका लेंगे, लगभग पूरी तरह ठंडा होने पर मोटे स्लाइस में काट ले

  6. 6

    एक कढाई में तेल गरम कर सरसों डाले जब ये चटकने लगे तिलऔर हींग डाल कर मध्यम आंच पर कुछ सेकंड भुन लें अब इसमें पात्रा के टुकड़े डाल कर हल्के हाथों से मिला लें और मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट भून लें हल्का सा सुनहरा रंग होने तक भून लेंगे गैस बंद कर दे

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट गुजराती पात्रा इसे नारियल और हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर गरमा गरम सर्व करें टॉमेटो सॉस के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes