पनीर शिमला मिर्च की सब्जी (paneer shimla mirch ki sabzi recipe in Hindi)

Priya Shree
Priya Shree @Priyashree11
Noida
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 चम्मचभुनने के लिए: तेल
  2. 24पनीर क्यूब्स- कटा हुआ
  3. 2शिमला मिर्च कटा हुआ
  4. 4प्याज कटा हुआ
  5. करी के लिए:
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 इंचअदरक
  8. 2लहसुन कुचले हुए
  9. 3/4चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 2 चम्मचधनिया, बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बड़े कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गरम करें और पनीर भूनें।

  2. 2

    पनीर को सुनहरा भूरा होने तक भूनें और फिर एक तरफ रख दें।

  3. 3

    उसी तेल में शिमला मिर्च और प्याज़ डालें, और तेज़ आँच पर पकाएँ।

  4. 4

    एक बार वे थोड़ा सिकुड़ जाएँ, तो प्याज़ और शिमला मिर्च को अलग निकाल कर रखें।

  5. 5

    बचे हुए तेल में ½ टीस्पून जीरा,1 इंच अदरक और 2 लहसुन डालें उसे चलाएँ।

  6. 6

    ½ टीस्पून हल्दी, ¾ टीस्पून मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून धनिया पाउडर और ¼ टीस्पून जीरा पाउडर डालकर भूनें।मसालों से ख़ुशबू आने तक भूनें।

  7. 7

    1 टीस्पून नमक डालकर अच्छे से मिलाएँ।इसे ढककर 5 से 10 मिनट के लिए पकने दें।

  8. 8

    अब तले हुए पनीर, शिमला मिर्च और प्याज़ डालें। अच्छी तरह मिलाएँ।

  9. 9

    3 मिनट तक या फ्लेवर्स के मिलने तक ढककर पकने दें।

  10. 10

    अब इसमें 2 टेबलस्पून धनिया डालकर अच्छे से मिलाएँ।

  11. 11

    शिमला मिर्च पनीर का मज़ा नान या फुल्के के साथ लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Shree
Priya Shree @Priyashree11
पर
Noida

Similar Recipes