शिमला मिर्च की सब्जी (Shimla mirch ki sabzi recipe in hindi)

Smita Srivastava
Smita Srivastava @cook_20430391

शिमला मिर्च की सब्जी (Shimla mirch ki sabzi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
3 सर्विंग
  1. सूखे मसले के लिए:-
  2. 2 बड़े चम्मच मूंगफली
  3. 1 बड़ा चम्मचसफेद तिल
  4. 2 चम्मच तेल
  5. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  6. 1/2 चम्मचमेथी
  7. आवश्यकता अनुसारकरी पत्ता
  8. 8लाल सूखे मिर्च
  9. 1/4 कपकोपरा
  10. 2 बड़े चम्मच तेल
  11. 1 चम्मच जीरा
  12. 1/2प्याज बारीक कटा हुआ
  13. 1 छोटा चम्मच अदरक और लशुन पेस्ट
  14. 1शिमला मिर्च क्यूब म काट हुआ
  15. 1/2प्याज क्यूब मे कटा हुआ
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचनमक
  18. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  19. 1/2 कपइमली का पानी
  20. 2 बड़ा चम्मचकटा हुुुआ धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    1 पैन में मूंगफली, और तिल को सुख फ्राई करे उसके बाद मिक्सी के जार म डाले।

  2. 2

    अब 2 बाद चम्मच तेल डाले और उसमें खड़ा धनिया, जीरा और मेथी डाल कर कुछ देर भूने, उसके बाद सूखे लाल मिर्च और कोपरा डाले और हल्का भूरे होने तक भूने। भुने मसले पूरी तरह ठंडे होने के बाद मिक्सी में दरदरा पीस ले।

  3. 3

    अब 1 बड़े कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें और 1 चम्मच जीरा डाल कर भुने। उसके बाद उसमे अदरक लशुन का पेस्ट डाल कर भुने।

  4. 4

    अब क्यूब में काटा हुआ शिमला मिर्च और प्याज कढ़ाई म डाल कर भुने जब तक प्याज हल्का छोटा ना हो जाए उसके बाद कटा हुआ टमाटर डाल कर भुने।

  5. 5

    अब सूखे पीसे हुए मसले, हल्दी और नमक डालें और मिक्स करें, अब उसमें 1/2 कप इमली का पानी डाल कर मिक्स करें उसके बाद थोड़ा पानी डाल कर 10 मीन उबलने दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Smita Srivastava
Smita Srivastava @cook_20430391
पर

कमैंट्स

Similar Recipes