राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी (rajasthani gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22

राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी (rajasthani gatte ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 चम्मचबेसन
  2. 1 चुटकीज़ीरा
  3. 1 चम्मचहींग
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2चम्मचसौंफ
  7. 1/2 चम्मचकलौंजी
  8. 3 चम्मचदही
  9. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    परात में बेसन ले

  2. 2

    एक टेबल स्पून तेल डालें

  3. 3

    आधा टी स्पून हींग

  4. 4

    आधा टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

  5. 5

    आधा टी स्पून नमक

  6. 6

    थोड़ी सी कलौंजी

  7. 7

    थोड़ी सी सौंफ

  8. 8

    थोड़ी सी कसूरी मेथी

  9. 9

    एक टेबल स्पून दही डालकर आटा गूँथ ले

  10. 10

    ज़्यादा नरम ना करे ताकि उसकी उसे रोल कर सके अगर जरूरत हो तो थोड़ा सा दही मिला लें

  11. 11

    3-4 रोल बना ले

  12. 12

    कड़ाही में दो गिलास पानी गर्म करें

  13. 13

    उबाल आने पर बेसन के रोल पानी में डाल दें

  14. 14

    रोल को अच्छे से उबलने दें

  15. 15

    जब रोल के ऊपर डोट डोट फूलने लगे तब गेस बंद करें

  16. 16

    गट्टे के रोल पानी के साथ परात में डाले पानी को फेंके नहीं

  17. 17

    थोड़े ठंडे होने पर गट्टे को छोटे छोटे पीसेस में काटें

  18. 18

    एक प्याले में बचा हुआ दही और सारे मसाले(हल्दी, मिर्च, नमक, सौंफ, कलौंजी, कसूरी मेथी)मिक्स करें बस हींग ना मिलायें

  19. 19

    दही और मसाले का घोल तैयार किया है उसी के अंदर गट्टे पानी के साथ मिक्स करलें

  20. 20

    बचा हुआ तेल कढ़ाई में गर्म करें

  21. 21

    हींग और जीरे तड़का तैयार करें

  22. 22

    जो गट्टे का मिक्सचर तैयार किया है उसे छोंक लें

  23. 23

    अच्छे से उबाल आने पर कसूरी मेथी डालें

  24. 24

    जब पानी गाढ़ा हो जाए तो गेस बंद करें

  25. 25

    चाहें तो तीखा करने के लिए लाल मिर्च पाउडर ज्यादा या गरम मसाला डाल सकते हैं

  26. 26

    तैयार हैं गरमा गरम राजस्थानी गट्टे की सब्ज़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22
पर

Similar Recipes