चावल के आटे की पिन्नी (chawal ke aate ki pinni in recipe in hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#str
आज करवा चौथ का त्यौहार है इस दिन चावल पीसकर की पिन्नी बनाई जाती हैं इसमें शक्कर और देसी घी भी मिलाया जाता है और बहुत स्वादिष्ट बनती हैं घर के सभी लौंग बहुत पसंद करते हैं।

चावल के आटे की पिन्नी (chawal ke aate ki pinni in recipe in hindi)

#str
आज करवा चौथ का त्यौहार है इस दिन चावल पीसकर की पिन्नी बनाई जाती हैं इसमें शक्कर और देसी घी भी मिलाया जाता है और बहुत स्वादिष्ट बनती हैं घर के सभी लौंग बहुत पसंद करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोचावल का आटा जो बाजार में मिलता है
  2. 300 ग्रामपिसी शक्कर
  3. 300 ग्रामदेशी घी
  4. 1/2 कपथोड़ा सा पानी करीब

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को भिगोकर के और सूखा कर के घर में भी पीस सकते हैं मैंने बाजार से चावल का आटा मंगाया हुआ है इसको हमने छान लिया है।

  2. 2

    शक्कर को घर में ही पीस लेंगे।

  3. 3

    अब एक परात में दोनों चीजों को मिक्स करेंगे।

  4. 4

    इसमें देसी घी डालकर के अच्छे से मिक्स करेंगे। इसमें थोड़ा सा हाथ में पानी लेकर के ऊपर से छिड़क देंगे और फिर अच्छे से मिक्स करके लड्डू बनाना शुरु कर देंगे।

  5. 5

    यह देखिए लड्डू बन कर तैयार हो गए हैं और बहुत ही सॉफ्ट और स्वादिष्ट बने हुए हैं इसे हम चावल की पिन्नी कहते हैं। यह करवा चौथ की पूजा में लगती हैं।

  6. 6

    देखिए चावल की पिन्नी बनकर तैयार हो गई है अब आप बताइए कि कैसी बनी हुई है और एक बार आप भी इसी तरह से जरूर बनाएगा और हमें अपने कमेंट भेजिएगा कि कैसी बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes