आलू सैंडविच (aloo sandwich recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम वाइल्ड आलू
  2. 8स्लाइस ब्रेड
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचअमचूर
  7. 2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारधनिया की पत्ती
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छीलके तोड़ ले कढ़ाई में तेल डाल के हींग जीरा तड़काए उसी में लाल मिर्च अमचूर पाउडर डालें फिर उस में आलू मिलाएं

  2. 2

    आलू को अच्छे से मिक्स करके भून ले 5 मिनट भुनले आलू थोडे क्रिस्पी से हो जाए गे इसके बाद इसको ठंडा होने रख दे

  3. 3

    एक ब्रेड स्लाइस ले और इसमें ठंडे किए हुए आलू रखें उसके पर एक और स्लाइस रखें

  4. 4

    पैन को गर्म करें उसमें हल्का सा तेल लगाएं फिर इसमें ब्रेड स्लाइस रखकर सेट में एक तरह से सीख जाने के बाद दूसरी तरफ से के

  5. 5

    दोनों तरफ गुलाबी गुलाबी हो जाने पर इसे प्लेट में निकाल कर तिरछा काटने और फिर टोमेटो सॉस यह हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes