ब्रेड मूंगफली पोहा (bread moongfali poha recipe in Hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

#2022#w1

शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 6 मिनट
दो लोग
  1. 4ब्रेड
  2. 1प्याज
  3. 5 इंचगाजर
  4. 2बींस पीस
  5. 1लाल टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचमूंगफली
  8. 12करी पत्ता पीस
  9. 1 चम्मचकाला सरसों
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारबनाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

5 से 6 मिनट
  1. 1

    ब्रेड को चकोर काट ले और सभी सब्जियों को धोकर काटकर रख ले, ।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें ब्रेड डालकर इसे 2 मिनट फ्राई कर निकाल ले।

  3. 3

    अब फिर से कढ़ाई में दो चम्मच तेल गर्म करें इसमें मूंगफली भून कर निकाल ले बाकी तेलों में काला सरसों डालकर चटकने दे।

  4. 4

    अब इसमें करी पत्ता प्याज़ हरी मिर्च डालकर 1 मिनट चलाए अब इसमें बींस गाजर टमाटर हल्दी नमक डालकर 2 मिनट चलाएं गैस को मीडियम रखें।

  5. 5

    अब इसमें ब्रेड डालकर 30 सेकंड चलाये।

  6. 6

    अब ब्रेड मूंगफली पोहा तैयार है

  7. 7

    इसे गरमा गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes