लिट्टी (litti recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

लिट्टी बिहार का सिग्नेचर डिश है और यह हर जगह खाया जाने लगा है। लिट्टी आटा और चना के सत्तू से बनाया जाता है और ये बहुत फायदेमंद होता है। Litti #2022 #W2

लिट्टी (litti recipe in Hindi)

लिट्टी बिहार का सिग्नेचर डिश है और यह हर जगह खाया जाने लगा है। लिट्टी आटा और चना के सत्तू से बनाया जाता है और ये बहुत फायदेमंद होता है। Litti #2022 #W2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपआटा,
  2. 1/2 कपचना सत्तू ,
  3. 2 चम्मचशुद्ध घी
  4. 2 +1 प्याज
  5. 8-10 लहसुन कलियाँ,
  6. 6हरी मिर्च ,
  7. 1/2नींबू ,
  8. 1कपधनिया के पत्ते
  9. स्वादनुसार नमक
  10. 1चम्मचआम के अचार का मसाला
  11. 1/2 चम्मच अजवाइन
  12. 1/2 चम्मच मंगरैल (काला ज़ीरा)
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1टमाटर बड़े साईज़ का,
  15. 1/2 चम्मचसरसों तेल ,
  16. 1/2 चम्मच अदरक
  17. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटा लेंगे और उसमें एक चुटकी नमक डालेंगे और 1/2 टेबल स्पून घी का मोयन डालकर अच्छी तरह मिलाकर थोडा थोड़ा पानी डालते हुए कड़ा आँटा गुन्ध कर ढक कर आधे घंटे के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब सत्तू का स्टफिंग बनायेंगे। 2 प्याज़, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और धनिया को बारीक बारीक काट लेंगे और एक टेबल स्पून धनिया और 1/ टी सा री मिर्च अलग रख लेंगे और उसे सत्तू में डाल देंगे फिर 1 टी स्पून नमक, नींबू का रस, अजवाईन, मंगरैल जिसे काला जीरा भी कहते हैं, अचार का मसाला और गोल मिर्च पाउडर डालकर बहुत अच्छी तरह मिलाकर स्टफिंग तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब लिट्टी बनाकर, सकेंगे। 1 कप आटा से 5 लिट्टी बन जाता है। आटा को अच्छे से एक बार फिर मसाला कर 5 लोई बनायेंगे और उसे कटोरी का शेप देकर उसमें 2 टेबल स्पून के लगभग सत्तू का मसाला भरेंगे और उसे बौल के जैसा बना कर रख लेंगे। ऐसे ही सारी लिट्टियों को बनाकर बारबिक्यू के उपर रखकर चारो तरफ पलटते हुए लगभग 10 मिनट तक पकायेंगे।

  4. 4
  5. 5

    10 मिनट से कम पकाने पर लिट्टी अन्दर से कच्चा रह जाता है इसलिए 15 मिनट तक भी पकाया जा सकता है। लिट्टी के अच्छे से पकने का पहचान ये है कि उसमें क्रैक आने लगता है यानी लिट्टी में दरार आने लगता है और ये तब होता है जब लिट्टी अन्दर तक अच्छे से पक जाता है।

  6. 6

    पकने के बाद लिटटियों को एक बर्तन में र्निकालकर एक मुलायम कपड़े से पोछ कर साफ कर लेंगे और घी में डुबाकर रखते जाएंगे। लिट्टी को फोड़कर उसमें घी डालकर भी खाया जाता है।

  7. 7

    अब टमाटर की चटनी बना लेंगे। उसके लिए एक बड़े टमाटर को भी बारबिक्यू में पका लेंगे और फिर उसका छिलका उतार कर अच्छी तरह मैश करेंगे फिर उसमें सरसो तेल, 1/2 टी स्पून नमक, हरी मिर्च और धनिया जो अलग करके रखा था वो और एक प्याज़ बारीक कटा हुआ मिलाकर बहुत स्वादिष्ट चटनी बनाकर लिट्टी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

कमैंट्स

Similar Recipes