चटपटी भेल (chatpati bhel recipe in Hindi)

रूही जैन
रूही जैन @cook_32216530
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिन
4 लोग
  1. 4 कपमुरमुरा
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1 कटोरीसेव
  4. 1कटी हुई प्याज(
  5. 1टमाटर
  6. 4 मिर्च: लाल मिर्च
  7. 1चम्मचलाल मिर्च:
  8. स्वादानुसार चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10मिन
  1. 1

    सबसे पहले तो मैंने इस मुरमुरे में 1 चम्मच तेल और थोड़ा सा हल्दी डालकर मिला लिया है |

  2. 2

    फिर उसमे चिवड़ा, बॉम्बे मिक्सचर और सेव(Sev) डाल दे |फिर उसमे पकी हुई आलू के टुकड़े, टमाटर, काबुली चन्ना, प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ता डाल दे |

  3. 3

    और अब उसमे लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक भी डाल दे (मिर्च पाउडर को आप अपने टेस्ट के हिसाब से कम-ज्यादा कर सकते है) |. अब उसमे इमली की चटनी डाल दे (इमली को आप कम-ज्यादा अपनी टेस्ट के हिसाब से डाल सकते है) |

  4. 4

    और अब उसे अच्छे से मिला दे |

    और हमारी भेल बनकर तैयार हो गयी है | इसे प्लेट में निकले और और सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
रूही जैन
रूही जैन @cook_32216530
पर

Similar Recipes