राजमा (rajma recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#2022#Week2

शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कटोरीराजमा
  2. 1/2 चम्मचखाना सोडा
  3. 1प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन बेस्ट
  6. 1 चम्मचजीरा कलौंजी
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकाला नमक
  13. 2बूँद जायफल
  14. आवश्यकतानुसारतेल छोकने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम राजमा को पानी से धोकर रात में भिगोकर रख दें और सोडा डाल दें जिससे राजमा अच्छे से फूल जाएंगे और सॉफ्ट बनेंगे।

  2. 2

    सुबह को साफ पानी से धोकर कुकर में नमक डालकर लगभग 5-6 सिटी लगाकर उबालना है।

  3. 3

    प्याज टमाटर अदरक हरी मिर्च को चाप कर ले। कढ़ाई में तेल डालकर प्याज़ को गुलाबी भूनें। जीरा चटकाए।

  4. 4

    कलौंजी वा सारे मसाले डालकर हल्का रोस्ट करें टमाटर डालकर पकाएं।

  5. 5

    तेल छोड़ने तक ग्रेवी को अच्छे से पकाएं और उबले हुए राजमा डाल दें।

  6. 6

    पकते समय नमक काला नमक और जायफल की बूँदको मिलाएं और गाढ़ा होने तक पकाए। अंत में गरम मसाला डाल दें।

  7. 7

    स्पेशल राजमा खाने के लिए तैयार है यह अलग हटके इसलिए है कि इसमें मैंने जायफल का प्रयोग किया है जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है और फायदा भी करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes