राजमा (Rajma recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

#sc #week2 बहुत ही आसान तरीके से राजमा बनाना मुझे मेरी मां ने सिखाया

राजमा (Rajma recipe in hindi)

#sc #week2 बहुत ही आसान तरीके से राजमा बनाना मुझे मेरी मां ने सिखाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामराजमा
  2. 3बड़े प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 1गांठ लहसुन छिला हुआ
  5. 1"अदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 2तेजपत्ता
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 2 चम्मचघी/तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    राजमा को रात भर भिगोने के लिए रख दे,सुबह जब भीग जाए तो नमक हल्दी डाल कर कुकर में 6.7 सीटी आनेतक पकाए।

  2. 2

    2 प्याज़ को मिक्सीमेन पीस ले और अलग निकाल के रख ले, उसी जार में टमाटर,अदरक,लहसुन और हरिमिर्च पीसकर पेस्ट बना लें

  3. 3

    अब पतीले में तेल गरम करे उसमें जीरा,तेजपत्ता और एक बारीक कटा प्याज़ डाल कर भूनें

  4. 4

    जब प्याज़ भुन जाए तो इसमें प्याज़ का पेस्ट डाल कर भी 5 मिनट तक भूने थोड़ा ब्राउन हो जाने पर टमाटर का पेस्ट धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर भी डाल दे,जब तक मसाला तेल न छोर देतब तक पकने दे

  5. 5

    मसाला पक जाने पर उसमे राजमा मिला दे,और गरममसाला भी डाल दे,थोड़ी देर कम आंच पर पकाएं,और चावल या रोटी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes