रवा का चीला (rava ka cheela recipe in Hindi)

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1 छोटी कटोरी दही
  3. 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया पत्ता
  5. 1चम्मच कद्दूकस अदरक
  6. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  7. 1 छोटी चम्मच काला नमक
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 1/2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच बारीक कटी
  11. 2 प्याज

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी को छान लें फिर उसमें दही डालते हुए मिलाएं आवश्यकता अनुसार पानी डालें फिर उसे ढक कर छोड़ दे दूसरी तरफ आप हरी मिर्च अदरक धनिया पत्ता और प्याज़ को बारीक काट लें जितनी देर में यह सब सब्जियां काटेंगे तब तक आप सूजी के बैटर को ढक कर ही रखें

  2. 2

    फिर सूजी के बटन में कटी हुई अदरक धनिया पत्ती प्याज़ हरी मिर्च चाट मसाला स्वाद अनुसार नमक जीरा पाउडर काला नमक को डालकर अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    अब एक फ्राई पन ले उसमें थोड़ा सा तेल ग्रीस करें फिर किसी बड़े चम्मच की हेल्प से बैटर को डालते हुए फैला लें और ढककर 5 मिनट के लिए कुक करें इसी तरह से पलटते हुए दूसरी तरफ भी को करें तो लीजिए गरमा गरम सूजी का चीला तैयार है। इस चीला को आप किसी भी चटनी के साथ में खा सकते हैं चाहे वह हरी चटनी हो टमाटर की चटनी हूं बादाम की चटनी हो या जो भी आपको पसंद हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

कमैंट्स

Similar Recipes