सूजी रोल (suji roll recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
शेयर कीजिए

सामग्री

1 :30 min
4-5 सर्विंग
  1. 1 1/2 कपसूजी
  2. 1/4 चम्मचसोडा
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  5. 1/4 कपदही
  6. 1/2 कपपानी
  7. 1 कपपनीर ग्रेटेड
  8. 1 कपउबले हुए आलू ग्रेटेड
  9. 1गाजर ग्रेटेड
  10. 1/2 कपगोभी ग्रेटेड
  11. 3 चम्मच शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 1प्याज़ ग्रेटेड
  13. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 2 चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  15. 3/4 चम्मच जीरा पाउडर
  16. 1 चम्मच सफ़ेद तिल
  17. 1चम्मच चाट मसाला
  18. 1चम्मच सरसों
  19. आवश्यकतानुसारतेल
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 :30 min
  1. 1

    सूजी को मिक्सर ग्राइंडर में पाउडर बनाकर एक बाउल में रखें ।अब इसके उपर चिली फ्लेक्स,१ टीस्पून नमक,१ चुटकीसोडा और दही डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर लोई बना लें फिर ३० मिनट के लिए साइड में ढककर रखें ।

  2. 2

    अब दूसरे एक बाउल में कद्दूकसपनीर,आलू,गाजर,शिमला मिर्च,प्याज़,गोभी,चाट मसाला,हरी मिर्च,जीरा पाउडर,धनिया पत्ता,१/२ टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  3. 3
  4. 4

    अब लोइ को लेकर रोटी की तरह बेल लें रोटी थोड़ी मोटी बेल लें । अब पेरी पेरी सॉस डालकर बनाया हुया स्टफ़ को डालकर फैला लें अब टाइट से रोल बना ले फिर बीच में से काटकर ३० मिनट के लिए धीमी ऑच पर ढक कर स्टीम कर लें ।

  5. 5
  6. 6

    थोड़ी ठंडी होने पर छोटे छोटे पीस में काट लें फिर पैन गर्म होने पर ३-४ टेबलस्पून तेल डालकर सफ़ेद तिल,सरसों,जीरा डालकर फ़्राइ होने दें

  7. 7
  8. 8
  9. 9

    अब गोल्डन ब्राउन होने तक पकायें फिर उतारकर सॉस के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes