मसाला ओट्स (Masala Oats recipe in Hindi)

Vanshika
Vanshika @Vanshika7
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपओट्स
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 कपकटी हुई प्याज
  5. 1 कपकटा हुआ टमाटर
  6. 1 कपकटी हुई गाजर
  7. 1 कपमटर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    ओट्स को भुनलें

  2. 2

    कढ़ाई में घी गरम करके उसमें जीरा डालकर प्याज़ भूलें।

  3. 3

    प्याज भून जाने के बाद अन्य सब्जियां डालकर पानी डालें और पकाएं।

  4. 4

    अब मसाले डालकर सब्जियों को चलाएं और 6 कप पानी डालकर ढकदें।

  5. 5

    पानी सुख जाने पर भुने हुए ओट्स डालें और पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vanshika
Vanshika @Vanshika7
पर

Similar Recipes