एंडुरी पीठा विद चिकन करी (enduri pitha with chicken curry recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

यह रेसिपी ओडिशा में बनती हैं , आज मैने साथ में चिकन की रेसिपी भी शेयर की हैं जो २५ मिनट में काम सामग्री में बनजाती हैं । हल्दी पत्ता से बनती हैं यह पिठा । हल्दी पत्ता मैन होता हैं , टेस्ट और फ्लेवर इसी से आता हैं । चिकन करी की रेसिपी सिंपलिस्ट वे में बनाई हूं । यह पिठा प्रथमाअस्टमी के दिन बनता हैं ।

#W3 #2022 #nv

एंडुरी पीठा विद चिकन करी (enduri pitha with chicken curry recipe in Hindi)

यह रेसिपी ओडिशा में बनती हैं , आज मैने साथ में चिकन की रेसिपी भी शेयर की हैं जो २५ मिनट में काम सामग्री में बनजाती हैं । हल्दी पत्ता से बनती हैं यह पिठा । हल्दी पत्ता मैन होता हैं , टेस्ट और फ्लेवर इसी से आता हैं । चिकन करी की रेसिपी सिंपलिस्ट वे में बनाई हूं । यह पिठा प्रथमाअस्टमी के दिन बनता हैं ।

#W3 #2022 #nv

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
4 सर्विंग
  1. एंडुरी पिठा के लिए सामग्री :
  2. 1बड़ा नारियल
  3. 1 कपगुड
  4. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  5. स्वाद के अनुसार नमक
  6. आवश्यकता अनुसार हल्दी पत्ता (20 से 25 काट के लें)
  7. आवश्यकता अनुसार न्यूली हार्वेस्टेड राइस
  8. आवश्यकता अनुसार सफेद उड़द दाल
  9. चिकन करी
  10. मैरिनेशन
  11. 400 ग्रामचिकन (लेग पीस) धोखे रखें
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2 चम्मचचिकन मसाला
  18. 1/2 कपदही
  19. 2 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  20. 1 चम्मचनींबू रस
  21. करी बनाने के लिए जरूरी चीज़ें
  22. आवश्यकतानुसार ऑयल
  23. 2बड़े आलू
  24. 2मीडियम साइज लाल टमाटर
  25. 1बड़ा प्याज
  26. स्वाद अनुसारनमक
  27. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  28. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1/2 चम्मचचिकन मसाला
  30. 2तेज पत्ता
  31. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    पीठा‌ बनाने के लिए स्टफिंग बनाए ;

    पैन में कदुक्ष किया नारियल, गुड, इलाइची पाउडर डाले और गुड को पिघलने तक पकाएं । स्टफिंग तयार हैं ।

  2. 2

    बैटर बनाते हैं ;
    रात में चावल और उड़द दाल को भिगोके रखें । ६ से ७ घंटा भीगोके रखें ।
    फिर सारा पानी निकल कर ग्राइंड कर लें । बैटर पूरा थिक होना चाहिए । नमक ऐड करें और २ घंटा डक के रखें ।

  3. 3

    अब हल्दी पत्ता में बैटर डाले और स्टफिंग दें, फिर फोल्ड करदें ।

  4. 4

    एक बड़े टॉप में सफेद कॉटन क्लोथ लगाएं और पिठा रखें । ३० मिनट लगता हैं, पर उस से ज्यादा या कम समय भी लग सकता है ।

    टीप - पिठा में क्राक आने के बाद पत्ता चलता है की तयार हैं।

  5. 5

    अब टेस्टी चिकन करी बनाते हैं ;

    एक बाउल में चिकन, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, चिकन मसाला, दही, अदरक लहसुन पेस्ट, नींबू रस डालके मैरीनेट करके रखें । १५ मिनट साइड में रखें ।

  6. 6

    कढ़ाई में तेल डाले और आलू को स्लाईटली तल लें । तेल डाले और प्याज़, टमाटर, तेज पत्ता डाले प्याज़ गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं । नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चिकन मसाला डाले और चिकन ऐड करें । फिर आलू और पानी डालके उभाल आने तक पकाए, गरम मसाला ऐड करें और डॉन ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes