पालक कबाब

vandy's Korner
vandy's Korner @Vandana_13

पालक कबाब

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 1/2 कटोरी उबली चना दाल
  3. 1/2 इंचघिसा अदरक
  4. 1तेज़ पत्ता
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 2 चम्मचदेसी घी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  10. 2 चम्मचबेसन
  11. 50 ग्रामपनीर
  12. आवश्यकतानुसारकाजू की कतरन
  13. आवश्यकता अनुसार थोड़ा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल उबाल लें, उसे थोड़ा खड़ा रखे, हलवा न बनाए, अब उसमे जब पकने वाली हो तब अदरक, हरी मिर्च, काली मिर्च और तेज़ पत्ता डाल दें।

  2. 2

    सब खड़े मसाले डाल के पांच मिनट पका लें,फिर इसे ठंडा करके मिक्सर में पिस ले।

  3. 3

    अब पालक के पत्ते धो के साफ कर लें,पानी उबाले उसमे नमक और सोडा डाल कर,पालक को पांच मिनट तक उबाल ले।

  4. 4

    अब पालक को भी ठंडा करके मिक्सर में पिस ले।

  5. 5

    अब एक पैन गैस पे रखे उसमे घी डाले अब इसमें जीरा डाले अब पालक और दाल डाल दे, इसे थोड़ा भून ले, बेसन भी डाल दें। दो मिनट और पका लें

  6. 6

    अब इस मिश्रण को ठंडा होने रख दे और अब पनीर को घिस ले।

  7. 7

    पनीर में नमक, हरी मिर्च, हरा धनिया और काजू डालकर मिश्रण बना ले।

  8. 8

    अब पालक वाले मिश्रण की एक छोटी गेंद बनाए उसे बीच से फैला कर, पनीर को भर दे, और गेंद को बंद कर दे

  9. 9

    इसी तरह से सारी गेंद तैयार करके एक तवा गैस पे रखे अब थोड़ा ग्रीस कर ले, और मध्यम से तेज आंच पे पका ले

  10. 10

    अब गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandy's Korner
vandy's Korner @Vandana_13
पर

कमैंट्स

Similar Recipes