बेसन के गट्टे की सब्जी (Besan ke Gatte ki Sabji ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#ga24
यह राजस्थान की बेसन से बनने वाली सब्जी है . बहुत ही टेस्टी होती है इसलिए हर प्रांत के लौंग इसे बनाते है . वैसे तो बेसन की सब्जी हर प्रांत में बनता है लेकिन हर प्रांत में लौंग इसे अलग अलग नाम से जानते है साथ ही बनाने कि तरीका भी थोड़ा अलग होता है .

बेसन के गट्टे की सब्जी (Besan ke Gatte ki Sabji ki recipe in hindi)

#ga24
यह राजस्थान की बेसन से बनने वाली सब्जी है . बहुत ही टेस्टी होती है इसलिए हर प्रांत के लौंग इसे बनाते है . वैसे तो बेसन की सब्जी हर प्रांत में बनता है लेकिन हर प्रांत में लौंग इसे अलग अलग नाम से जानते है साथ ही बनाने कि तरीका भी थोड़ा अलग होता है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विग
  1. गट्टे के लिए
  2. 1.5 कपबेसन
  3. 1/4 टी स्पूनजीरा, अजवाइन और हल्दी पाउडर
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 2 टी स्पूनदही
  6. 1 टी स्पूनतेल
  7. 1/4 कपया आवश्यकतानुसार तेल गट्टे फ्राई करने के लिए
  8. स्वादानुसारनमक
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 1& 1/2 प्याज़ या 1 बड़ा प्याज
  11. 3मिडियम साइज लाल टमाटर
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 7-8लहसुन की कली
  14. 1/2 टी स्पूनजीरा
  15. 2तेजपत्ता
  16. 2 चुटकीहींग
  17. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  20. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  21. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  22. 1 टेबल स्पूनकटी धनिया पत्ती
  23. आवश्यकतानुसार तेल
  24. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बरतन मे गट्टे के लिए जो जो चिज ऊपर लिखा है वो सब चिज लेकर मिक्स करें और गूँथ लें. दही का पानी ज्यादा न डाले. 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें. 10 मिनट के बाद किसी बड़े बरतन मे पानी उबालने रखे और उसमें एक चम्मच तेल डाल दे.

  2. 2

    जब पानी में उबाल आ जाएँ तो पिक 2 की तरह बेसन के डोह से शेप बना ले और उसे उबलते पानी में डाल दे. आँच तेज ही रखे. ध्यान से पानी में डाले. गर्म पानी है छींटे न पड़े. जिस तरह से भी पानी मे डल जाएँ उसी तरह से रहने दे.

  3. 3

    5 मिनट तेज आँच मे रखने के बाद ढक्कन ढक दे. आँच धीमी करके 15-20 मिनट पकाएँ फिर चाकू डालकर चेक करें यदि चाकू साफ निकल रहा है तो गैस आँफ करके उन सब को निकाल कर प्लेट में रख दे. नही तो 2-3 मिनट और पका ले.फिर उसे निकाल कर ठंडा होने रख दे.

  4. 4

    जब तक गट्टे पक रहे हो तब तक प्याज़ बारीक काट लें और अदरक लहसुन कूट ले. गट्टे को उबालने के बाद जो पानी बचा है उसे ग्रेवी मे डालने के लिए रख दें. जब गट्टे ठंडे हो जाएँ.कड़ाही गर्म करें उसमें करीब 1/4 कप तेल डाल कर उसे गर्म होने दे.सभी गट्टे को छोटे टुकड़े मे काट ल़े और उसे लगातार चलाते हुँए तेज आँच मे फ्राई कर लें.

  5. 5

    अब उस तेल को छन्ना से छान ले. उसी मे से थोड़ा तेल करीब 1/4 से थोड़ा कम तेल कड़ाही मे गर्म करके उसमें जीरा और तेजपत्ता डाल दे.उसके चटकने के बाद हींग और प्याज़ डाले. टमाटर का पेस्ट बना ले. प्याज को लाल होने तक फ्राई करें. अदरक लहसुन डाल कर उसे भी लाल कर ले.धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और नमक डाल दे.

  6. 6

    2 मिनट के बाद टमाटर का पेस्ट डाले और उसे रस सुखने तक भुने. गरम मसाला और कसूरी मेथी डाल दें. 2-3 मिनट बाद गट्टे डाले. जरूरत के अनुसार गट्टे उबालने के बाद जो पानी बचा था वो डाल दें. दो तीन उबाल के बाद गैस बन्द कर दे.

  7. 7

    कटा हुँआ धनिया पत्ती डाल दे. इसे रोटी, पराठा, पूरी या चावल किसी भी चिज के साथ र्सव करें

  8. 8

    #नोट -- बेसन का डोह बनाते समय और शेप देते समय हाथ में अच्छे से तेल लगा ले, जिससे बेसन हाथ मे कम चिपके.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes