क्रिस्पी पास्ता कुरकुरे(crispy pasta kurkure recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#2022
#week4
#pasta
पास्ता एक इटालियन कुजिन है जो सब्जियों और सॉस के साथ मिलाकर बनाया जाता है,जिसे बच्चे भी बहुत चाव से खाते हैं।आज मैंने इसी पास्ता से कुरकुरे बनाए हैं जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी पसंद आएगा और चाय के साथ इसका क्रंच बहुत अच्छा लगेगा।
तो आप भी बना कर देखें.....

क्रिस्पी पास्ता कुरकुरे(crispy pasta kurkure recipe in Hindi)

#2022
#week4
#pasta
पास्ता एक इटालियन कुजिन है जो सब्जियों और सॉस के साथ मिलाकर बनाया जाता है,जिसे बच्चे भी बहुत चाव से खाते हैं।आज मैंने इसी पास्ता से कुरकुरे बनाए हैं जो बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी पसंद आएगा और चाय के साथ इसका क्रंच बहुत अच्छा लगेगा।
तो आप भी बना कर देखें.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपास्ता
  2. 1 टी स्पूननमक
  3. 1 टी स्पूनतेल
  4. 3 कपपानी
  5. 3 टेबल स्पूनमैदा
  6. 3 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  7. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूननमक
  9. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  11. आवश्यकतानुसारतेल पास्ता तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में 3 कप पानी बॉइल होने रखें। अब इसमें पास्ता, नमक और तेल डालकर पास्ता के 80% तक कुक होने तक पकाएं। छलनी से छान कर तुरंत ही ठंडा पानी डालें जिससे पास्ता की कुकिंग प्रोसेस रुक जाए।

  2. 2

    अब एक बड़ी थाली में पास्ता डालें। मैदा और कॉर्न फ्लोर को मिला लें और थोड़ा थोड़ा पास्ता पर डालते हुए मिलाते जाएं और 5 मिनट के लिए रख दें, तब तक कढ़ाही में तेल गरम होने रखें।

  3. 3

    अब मीडियम गरम तेल में थोड़े पास्ता डालें।1-2 मिनिट बाद कड़छी से चलाएं। हल्के गुलाबी रंग आने और क्रिस्पी होने तक तल कर निकाल लें।

  4. 4

    सारे ड्राई मसालों को मिला लें और पास्ता के ऊपर डालते जाएं। अगर मसाला कोट ना हो रहा हो तो 1-2 चम्मच तेल डालकर मिलाएं।

  5. 5

    ठंडा करके एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और चाय के साथ एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes