मेथी पराठा (methi paratha recipe in Hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

##2022#Week4
#Methi
सुबह सुबह नाश्ते पर क्या बनाया जाये ये एक बडी समस्या होती है और सभी घरवालों के पसंद का भी होना चाहिये तो ऐसे में अगर मेथी के परांठे इस तरह बनाये जाये तो सभी को पसंद भी आयेंगे और साथ में 2 नाश्ते बनाने से बच भी जायेंगे ।तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना ।

मेथी पराठा (methi paratha recipe in Hindi)

##2022#Week4
#Methi
सुबह सुबह नाश्ते पर क्या बनाया जाये ये एक बडी समस्या होती है और सभी घरवालों के पसंद का भी होना चाहिये तो ऐसे में अगर मेथी के परांठे इस तरह बनाये जाये तो सभी को पसंद भी आयेंगे और साथ में 2 नाश्ते बनाने से बच भी जायेंगे ।तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 मिनट
6 परांठा के लिए
  1. 1/2जुडी मेथी
  2. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 2-3 चम्मचदही
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचतिल
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 5-6लहसुन की कलियाँ
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  11. 3-4 चम्मचतेल
  12. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए तेल या घी
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 -25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी को अच्छी तरह से धोकर काट लें और 1 चम्मच तेल डालें और सेंक लें ताकि उसकी कडवाहट निकल जाये ।

  2. 2

    परात में गेहूं का आटा बेसन सेंकी हुईं मेथी, लहसुन अदरक हरी मिर्च और जीरा का पेस्ट और हल्दी,लाल मिर्च पाउडर और दही और नमक डालकर मिलायें ।

  3. 3

    मोयन के लिए तेल या घी डालें और न ज्यादा पतला न सख्त आटा गूंध लें । 5 मिनट के लिए ढंक कर रखें ।

  4. 4

    फिर इसे गोल या तिकोने आकार में बेल लें और तेल या घी लगाकर सेंक लें ।

  5. 5

    सर्व करें आचार,दही,पापड के साथ बड़े प्या र से ।धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes