बेसन मेथी पराठा (Besan methi paratha recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

परांठे अनेक तरह से बनाये जाते हैं। बेसन और गेहूँ के आटे को मेथी और देशी मसाले मिलाकर बने मेथी के मिस्से परांठे बनायें। आप इन्हें टिफिन में तो रख ही सकते हैं, कहीं घूमने जायें तो परांठे बनाकर ले जायें, ये 3-4 दिन भी खराब नहीं होते। इसमें अदरक, लहसुन और प्याज़ डालने से परांठे का स्वाद और बढ़ जाता है।

#PP

बेसन मेथी पराठा (Besan methi paratha recipe in hindi)

परांठे अनेक तरह से बनाये जाते हैं। बेसन और गेहूँ के आटे को मेथी और देशी मसाले मिलाकर बने मेथी के मिस्से परांठे बनायें। आप इन्हें टिफिन में तो रख ही सकते हैं, कहीं घूमने जायें तो परांठे बनाकर ले जायें, ये 3-4 दिन भी खराब नहीं होते। इसमें अदरक, लहसुन और प्याज़ डालने से परांठे का स्वाद और बढ़ जाता है।

#PP

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
14-15 परांठे
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1/2 कपबारीक कटी मेथी
  4. 1/4 कपदही
  5. 1/4 कपतेल
  6. 1/2 चम्मचधनिया
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/4 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/4 चम्मचअजवाइन
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  14. 1/4 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  15. 1/4 चम्मचअदरक का पेस्ट
  16. 1 बड़ा चम्मचतिल
  17. 1बारीक कटा प्याज
  18. 1 चम्मचदरदरी सौंफ पाउडर

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा, बेसन,
    लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बारीक कटी
    मेथी, दही, गरम मसाला, बारीक कटा प्याज, सौंफ
    पाउडर नमक और तेल डालकर अच्छे से
    मिलायेंगे। ताकि तेल आटे में अच्छे से मिल जाये।
    अदरक, लहसुन और प्याज़ डालने से थेपले का
    स्वाद और बढ़ जाता है।

  2. 2

    अब दही से आटा गूथ कर 20 मिनट के लिए
    ढ़ककर एक तरफ रख देंगे।

  3. 3

    अब पहले हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को
    फिर से मसाला लेंगें।अब लोई बनाकर रोटी बेल
    लेंगे।

  4. 4

    अब तवा गरम करके थोड़ा सा तेल लगाकर
    धीमी आंच पर बेला हुआ पराठा डालकर दोनों
    तरफ तेल लगा कर अच्छे से सेंक लेंगे।

  5. 5

    सारे बेसन मेथी परांठे को इसी तरह बनाकर
    तैयार कर लेंगें।

  6. 6

    स्वादिष्ट बेसन मेथी परांठे बनकर तैयार है।

  7. 7

    गरम गरम बेसन मेथी पराठा को अचार, दही,
    चटनी या अपनी मन पसन्द सब्जी के साथ सर्व
    करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes