सूजी की मठरी (sooji ki mathri recipe in Hindi)

Khushi saini
Khushi saini @Khushisaini

सूजी की मठरी (sooji ki mathri recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 100 ग्रामसूजी
  2. 1/2 कपआटा
  3. 1/4 कपतेल मोयन के लिए
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचअजवाइन
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. आवश्कतानुसार गुनगुना पानी आटा गूंथने के लिए
  10. आवश्यकता अनुसार तेल मठरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बड़ी परात में सूजी लेकर इसमें आटा, नमक, काली मिर्च, हल्दी, अजवाइन और जीरा डालकर मिलाएं।अब गुनगुने पानी से सॉफ्ट आटा गूंथ लें और 20 मिनट तक ढक कर रखें।

  2. 2

    20 मिनट बाद सूजी फूल गई है जिससे आटा भी टाइट हो गया है।अब इसे हाथों से मसाला कर चिकना करें और इसकी छोटी छोटी लोइयां बनाएं।

  3. 3

    कढ़ाही में तेल गरम होने रखें। अब एक लोई लेकर इसे चकले पर या हथेलियों की सहायता से फ्लैट करते हुए बड़ा करें और दोनों साइड कांटे से छेद करे।

  4. 4

    इसी तरह सारी मठरियों को बना लें और गरम तेल में लो मीडियम फ्लेम पर हल्का गुलाबी रंग आने तक अलट पलट कर शेक लें और नाश्ते में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Khushi saini
Khushi saini @Khushisaini
पर

Similar Recipes