मैदा का खस्ता स्नेक्स(maida ka khasta snacks recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#2022
#W6 #maida
मैदा का खस्ता स्नैक्स खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है .और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती है .घर में जब कभी भी मेहमान आ जाए तो हम यह स्नैक्स बनाकर तैयार कर सकते हैं .और उन्हें चाय के साथ सर्व कर सकते हैं.इसे छोटी-छोटी भूख जब लगे तब भी हम इसे खा सकते हैं.यह खाने में बहुत ही ज्यादा क्रिस्पी और खस्ता लगती है .आइए देखते हैं इसे बनाने का तरीका.

मैदा का खस्ता स्नेक्स(maida ka khasta snacks recipe in hindi)

#2022
#W6 #maida
मैदा का खस्ता स्नैक्स खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है .और बहुत जल्दी बन कर तैयार हो जाती है .घर में जब कभी भी मेहमान आ जाए तो हम यह स्नैक्स बनाकर तैयार कर सकते हैं .और उन्हें चाय के साथ सर्व कर सकते हैं.इसे छोटी-छोटी भूख जब लगे तब भी हम इसे खा सकते हैं.यह खाने में बहुत ही ज्यादा क्रिस्पी और खस्ता लगती है .आइए देखते हैं इसे बनाने का तरीका.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 चमचअजवाइन
  3. 1/2 चमचकलौंजी
  4. 1/2 चमचकसूरी मेंथी
  5. नमक सवादानूसार
  6. तेल आवश्यकता अनुसार
  7. 1/2 कपसूजी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में मैदा डाल कर उसमें नमक, अजवाइन, कलौंजी, तेल, कसूरी मेंथी और सूजी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

  2. 2

    और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक डो तैयार कर लेंगे.और उसे 10 मिनट सेट होने के लिए रख देंगे.

  3. 3

    अब उस डो से पेड़े तैयार कर लेंगे और बेलन से एक रोटी का सेप बेल लेंगे और चाकू से सेप काट लेंगे जैसा पिक में दिख रहा है. सारे पेड़े से हम ईसी तरह से खास्ता बना कर तैयार कर लेंगे.

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लेंगे.और एक बार में जितने खास्ता कढ़ाई में आए उतना डाल कर तल कर हल्का ब्राउन होने पर निकाल लेंगे.इसी तरह हम सारे खास्ता को तल लेंगे.

  5. 5

    आप अपने पसंद से कोई भी सेप दे सकते हैं.

  6. 6

    तैयार है हमारे टेस्टि मैदा का खस्ता स्नेक्स. जो खाने में बहुत ही क्रिस्पी और खास्ता लगतीं है. और घर में सभी को बहुत पसंद आती हैं.

  7. 7

    ईसे एयर टाईट डब्बा में रख कर 10 दिनों तक खाया जा सकता हैं. ईसे चाय के साथ र्सव कर सकते हैं. या जब भी मन करे इस स्नैक्सको खाया जा सकता हैं.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes