स्पाइरल खस्ता नमकीन मठरी (Spiral khasta namkeen mathri recipe

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#Jan1
मैंने यह लच्छेदार परत वाली मठरी बनाई है जो सभी को पसंद होती है यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी और मजेदार लगती है यह चाय या कॉफी के साथ और भी ज्यादा अच्छी लगती है

स्पाइरल खस्ता नमकीन मठरी (Spiral khasta namkeen mathri recipe

#Jan1
मैंने यह लच्छेदार परत वाली मठरी बनाई है जो सभी को पसंद होती है यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी और मजेदार लगती है यह चाय या कॉफी के साथ और भी ज्यादा अच्छी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30- 35 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 125 ग्रामतेल
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 2 चम्मचसूखी मेथी/कसूरी मेथी
  5. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30- 35 मिनट
  1. 1

    मैदे में नमक अजवाइन और मोयन डालकर पानी से आटा गूंथ लें और ढक्कर आधा रेस्ट करने के लिए रख दें

  2. 2

    दो चम्मच घी में थोड़ा सा मैदा मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें।

  3. 3

    फिर हल्का सा तेल लेकर आटे को फिर से मले और फिर उसकी एक लोई लेकर थोड़ा मोटा बेले फिर उसके ऊपर घी-मैदा वाला पेस्ट स्प्रेड करें और हल्की सी ऊपर से अजवाइन डालें और थोड़ी सी कसूरी मेथी बुरखे।

  4. 4

    चित्र के अनुसार रोल बनाएं और 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें फिर उसे चाकू से चित्र के अनुसार कांटे

  5. 5

    हाथ से हल्के से दबाएं और हल्का सा बेले इस तरह सारी मठरी तैयार कर दें

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करके मीडियम आंच पर पलट पलट कर क्रिस्पी होने तक तले।

  7. 7

    लच्छेदार खस्ता नमकीन मठरी को चाय के साथ सर्व करें।

  8. 8

    Note- मठरी को बिल्कुल मीडियम आंच पर तले अगर तेज आंच पर डालेंगे तो मठरी अंदर से कच्ची रह जाएगी इस बात का ध्यान रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

कमैंट्स (19)

Similar Recipes